क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे को WWE ने मंडे नाइट रॉ से पहले घंटे पहले सस्पेंड किया। एंजो अमोरे पर एक महिला ने शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। BREAKING: Eric Arndt (aka Enzo Amore) has been suspended; WWE has zero tolerance for matters involving sexual harassment or sexual assault. https://t.co/RjPuE6Wglt — WWE (@WWE) January 22, 2018 पीड़ित महिला ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया और बताया कि अक्टूबर महीने में उन्हें प्रताड़ित किया गया था। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "इस बात को काफी वक्त हो गया है और इस बारे में बताते हुए काफी डर लग रहा है। अक्टूबर महीने में WWE स्टार एंजो अमोरे, टायलर ग्रोसो और टूपूआर ने मेरा रेप किया। उसके बाद करीब 45 दिन तक मैं मेंटल हॉस्पिटल में रही। ये अच्छे लोग नहीं हैं।" पीड़िता ने ट्वीट के साथ कुछ फोटो भी शेयर करते हुए लिखा, "टूपूअर ने एंजो अमोेरे को लेकर मुझसे एक बेहद आपत्तिजनक काम करने को कहा। उसके बाद एंजो अमोरे ने मुझे भद्दी बात बोली और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनाया। मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ, मुझे सिर्फ थोड़ा बहुत ही याद है। उस घटना के बाद से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।" प्रो रैसलिंग शीट की रिपोर्ट के मुताबिक, फीनिक्स पुलिस डिपार्टमेंट ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। एंजो अमोरे के इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि वो 18 अक्टूबर के दिन एरिजोना के फीनिक्स में थे और अगले दिन 19 अक्टूबर को एंजो कैलिफॉर्निया में थे। WWE ने अपने क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे को सस्पेंड कर दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि WWE इस मामले को कैसे हैंडल करती है। आपको बता दें कि रॉयल रम्बल पीपीवी में एंजो अमोरे का सामना सैड्रिक एलैक्जेंडर के साथ क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए होना था। लेकिन अब सस्पेंशन की वजह से शायद WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप वेकेट (खाली) हो गया है। WWE रॉयल रम्बल के लिए पहले से तय किए गए इस मैच को अब रद्द कर सकती है।