जब से एन्जो एमोरे को WWE से निकाला गया है तब से उनके बारे में काफी कम ही सुनने को मिला है, लेकिन हाल ही में प्रो रैसलिंग शीट के रयान सैटिन के मुताबिक एन्जो अमोरे WWE के एक शो अंडरकवर बॉस के आने वाले एपिसोड का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन अब उन्हें उसमें से हटाया जा रहा है। एन्जो को रॉ के 25वीं सालगिरह वाले सप्ताह में कम्पनी से निकाल दिया गया था जब उन पर एक पीड़ित ने ट्विटर के माध्यम से शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले एक महिला ने एन्जो पर उत्पीड़न के आरोप लगाकर सबको चौंका दिया था। उसके बाद से इसकी जांच-पड़ताल चल रही है लेकिन इसमें किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है। एन्जो ने इस मामले में हो रही प्रतिक्रियाओं से कम्पनी को अंजान रखा था और यही उनके रिलीज़ किए जाने का कारण बनी। रयान सैटिन ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अब उनके भाग को अंडरकवर बॉस से एडिट किया जा रहा है, क्योंकि उन पर शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। उनके मुताबिक, 'कई सूत्रों से खबर मिली है कि एन्जो 9वें सीज़न के एपिसोड का हिस्सा थे। उस समय तक ये जांच सार्वजनिक नहीं हुई थी। उस एपिसोड में एन्जो प्रमुख रूप से नहीं है और चूंकि CBS के साथ तारीख अभी तक निश्चित नहीं हुई है इसलिए टीम के पास एडिट करने के लिए काफी समय है।' ये WWE की उनके प्रति भावनाओं को भी स्पष्ट करता है हालांकि उनपर अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं। एन्जो एमोरे का जाना किसी को भी 205 लाइव या मेन रोस्टर पर खल नहीं रहा है क्योंकि ड्रेक मेवरिक ने टाइटल टूर्नामेंट की घोषणा कर फैंस को कुछ ज़बरदस्त मैचेज़ दिए हैं। लेखक: डैनियल वुड, अनुवादक: अमित शुक्ला