हाल ही में एंजो अमोरे को WWE ने रिजील कर दिया है। एंजो अमोरे के ऊपर एक महिला के साथ शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगा था। क्रूजरवेट चैंपियनशिप इस समय वेकेट है। एंजो अमोरे के साथ WWE अब किसी भी तरीके का रिस्ता नहीं रखना चाहती है। WWE प्रोडेक्शन ट्रक से उनकी फोटो भी हटा दी गई है। जब इस तरह के आरोप किसी के ऊपर लगते है तो WWE उनके खिलाफ सख्त रूख अपनाता है। और ऐसा ही एंजो के साथ भी हुआ। जब ये घटना सामने आई थी तब एंजो को सस्पेंड किया गया था लेकिन बाद में उन्हें कंपनी से ही निकाल दिया गया। उनके ऊपर पूरी तरीके से अभी जांच चल रही है। अभी इस बारे में पूरी तरह कोई बात सामने नहीं आई हैं। अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि एंजो ने WWE को ये नहीं बताया था कि उनके ऊपर जांच चल रही है। इंटरनेट पर ये तस्वीर वायरल हुई है। नेओमी और बिग कैस के बीच में एंजो अमोरे की तस्वीर लगी हुई थी। लेकिन अब उसे हटा दिया गया है।WWE इसके अलावा एंजो के साथ कुछ नहीं कर सकता। क्योंकि लॉकर रूम में भी इसका पहले से प्रभाव पड़ चुका हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि अभी इस मामले की पूरी तरह जांच नहीं हुई है और ना ही कोई रिजल्ट सामने आया है और इससे पहले ही WWE ने उन्हें निकाल दिया।