एंजो अमोरे और बिग कैस की टीम ने NXT समेत WWE मेन रोस्टर में खूब वाहवाही लूटी। दोनों ही जगह ये टीम फैंस की फेवरेट बनी रही और हमेशा एंट्री के दौरान उन्हें सभी जगह के क्राउड से खूब पॉप (चीयर/समर्थन) मिलता था। 2018 में ये दोनों ही सुपरस्टार अलग-अलग कारण की वजह से WWE से जा चुके हैं और अब फैंस को WWE में एंजो-कैस की टीम नहीं देखने को मिलेगी। रैसलिंग फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि WWE के बाहर एंजो और कैस दोनों फिर से साथ दिखाई दे सकते हैं। डेव मैल्टजर की रिपोर्ट की मानें तो काफी सारी इंडिपेंडेंट रैसलिंग कंपनियां एंजो और कैस को टैग टीम के रूप में शो का हिस्सा बनाना चाहती हैं। अगर पैसे ठीक-ठाक मिले तो ये दोनों सुपरस्टार्स फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं। एंजो अमोरे की माइक स्किल्स काफी शानदार हैं, जिसकी वजह से वो फैंस से अच्छी तरह से कनेक्ट हो पाते हैं और वहीं बिग कैस कद-काठी में तगड़े हैं। ये बड़े मियां और छोटे मियां का डैडली कॉम्बीनेशन बनता है। भला रैसलमेनिया 32 के बाद हुए एंजो और कैस के डैब्यू को कौन भूल सकता है, जब उन्होंने प्रोमो के दम पर डडली बॉयज़ की जमकर बेइज्जती की थी।
आपको बता दें कि WWE से पहले एंजो अमोरे की छुट्टी हुई, जिस समय वो क्रूजरवेट चैंपियन थे। एक महिला ने एंजो पर कथित तौर पर रेप का आरोप लगाया। आरोप सामने आने के बाद WWE ने उन्हें कंपनी से निकाल दिया और बाद में पुलिस ने इस केस को बंद कर दिया। WWE ने फिर से एंजो को वापिस नहीं लिया और अब वो अपनी रैप वीडियोज़ निकाल चुके हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैकस्टेज अपने रवैये की वजह से बिग कैस को WWE ने बाहर का रास्ता दिखाया है। पिछले कुछ समय में WWE अधिकारियों की नजरों में बिग कैस काफी गिर गए थे और उनसे जुड़ी घटनाएं WWE अधिकारियों के लिए सिरदर्द बनती जा रही थी।