मंडे नाइट रॉ में ओपनिंग सैगमेंट के बाद एंजो अमोरे और क्रिस जैरिको के बीच मैच हुआ। इस मैच में डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए क्रिस जैरिको की जीत हुई। मैच के दौरान केविन ओवंस और बिग कैस रिंग के बाहर मौजूद थे। मैच खत्म होने के बाद कैस ने जैरिको, केविन ओवंस को समरस्लैम में मैच के लिए चुनौती दी। जिसे जैरिको और केविन ओवंस ने स्वीकार कर लिया। इस मैच को लेकर बात पिछले हफ्ते सामने आई थी। जब क्रिस जैरिको और एंजो का मुकाबला हुआ, वो भी एक टैग टीम मैच के दौरान। बाद में केविन ओवंस जैरिको की मदद के लिए आए। ये मैच सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे एंजो, कैस को काफी फायदा होगा, मेन रोस्टर में डैब्यू करने के बाद से उन्हें फैंस से अच्छा सपोर्ट मिला है। यहां पर जीत उन्हें टैग टीम टाइटल की रेस में ला सकती है। केविन ओवंस को लेकर रिपोर्ट सामने आई थी कि उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला है। WWE में वापसी के बाद से क्रिस जैरिको भी अच्छी भूमिका अदा कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो साल के आखिर तक इसे ही नजर आएंगे। एंजो, कैस और क्रिस जैरिको, केविन ओवंस का मुकाबला शानदार होने की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि सभी स्टार्स फैंस के बीच अपनी खास जगह रखते हैं। #EnzoAndCass make a @SummerSlam challenge to @IAmJericho and @FightOwensFight! #RAW https://t.co/RcKiY7z6xK? WWE (@WWE) August 9, 2016