WWE ग्रेट बॉल्स फायर पीपीवी के लिए इस हफ्ते की रॉ में कुछ मैचों की घोषणा हुई है। मैच कार्ड में अब डीन एम्ब्रोज का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज के खिलाफ होने वाला है। जबकि WWE ने एलान ऑफिशियल्स ने एलान किया है कि एंजो और बिग कैस का मैच भी इस पीपीवी में होगा। द मिज और डीन एंब्रोज का फिउड इस साल जनवरी से स्मैकडाउन लाइव से देखने को मिल रहा है। जिसके बाद इन दोनों को शेक-अप में रॉ में ड्राफ्ट किया गया। रेड ब्रांड में आते ही इन दोनों का फिउड टाइटल के लिए फिर दिखा। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स में मैच रखा जिसको मिज ने जीत लिया और 7वीं इस खिताब पर कब्जा किया। डीन एम्ब्रोज और मिज का फिउड ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर तक चलेगा ये तय है लेकिन कितना लंबा चलने वाला है इसके लिए कोई प्लान नहीं किया गया। उधर, पिछले कुछ एपिसोड से एंजो और कैस के बीच दोस्ती की जगह दुश्मनी दिखाई जा रही है। इन दोनों की स्टोरीलाइन को देखते हुए रॉ के पीपीवी में इन्हें एक-दूसरे के खिलाफ मैच मिल गया है। आपको बता दें कि एंजो और बिग कैस की जड़ी NXT के वक्त से साथ है। इस जोड़ी का शानदार प्रदर्शन देखते हुए इन्हें मेन रोस्टर में जगह मिली थी। रॉ के लास्ट एपिसोड में बिग कैस ने एंजो को स्टेज पर से उठाकर फेंक दिया था। अब इस हफ्ते एंजो ने रिंग में कदम रखा और अपना प्रोमो करते हुए बिग कैस को चेतावानी दी है।
खैर, ये दोनों बड़े मैच अब फैंस को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अभी तक साफ नहीं किया गया है कि क्या इनका फिउड यहीं खत्म होगा या फिर समरस्लैम पीपीवी में भी रोमांचक मैच मिल जाएंगे। देखना होगा कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में कौन जीतता है तो एंजो और बिग कैस की दुश्मनी किस तरह खत्म होती है।