WrestleMania 33 के दौरान फैंस के बीच देखने को मिला एक रोमांचक मैच

ऑरलैंडो में हुई रैसलमेनिया 33 काफी शानदार रही, एक तरफ जहां एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन एक दूसरे के ऊपर हमला कर रहे थे, तो दूसरी ओर फैंस भी इसमें पीछे नहीं रहे, शायद फैंस के लिए इस फिउड में मजा कम आया, तभी तो क्राउड में बैठे कुछ फैंस ने बाकी दर्शको को मनोरंजन करने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आपका भी मनोंरजन होगा। क्राउड में बैठे कुछ फैंस ने अपने ही अंदाज में एक मैच करने का फैसला किया। इस फिउड में भाग लेने वाले दर्शकों के सदस्यों में एक फैंस ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के कपड़े पहने थे, तो एक ने रिक फ्लेयर, जबकि एक और सदस्य ने अल्टींमेट वॉरियर्स का रुप लिया था, इसके साथ ही इनकी फिउड को फोन से रिकॉर्ड करते समय इस मैच में एक रेफरी भी था।

Ad

यह WWE फैंस के लिए कोई आम घटना नहीं है वह भी तब जब बाकी दर्शक रिंग में शो का आनंद ले रहे हैं। हमें लगता है कि यह रैसलमेनिया 33 के टॉप 5 रोमांचित कर देने वाली घटनाओं में से एक होगा, और शायद फैंस भी इससे सहमत होगें।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications