WWE रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने अपने रैसलिंग पॉडकास्ट पर कर्ट एंगल को लेकर काफी बड़ी बातें की हैं। हाल के एपिसोड में एरिक बिशफ ने बताया की, अगले हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल किसे और के साथ नहीं बल्कि डिक्सी कार्टर के साथ इंटरव्यू करेंगे।
काफी समय से कर्ट एंगल को कोई मैसेज आ रहा है, जिसे की वो सबसे छुपा रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि वो बात सबके सामने आने वाली है। इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल उस बात का एलान करेंगे और यहां तक कि 3 घंटे की रॉ ख़त्म होने के बाद WWE नेटवर्क पर उनका इंटरव्यू भी होगा और इस बात का एलान खुद WWE ने किया है।
दो महीने पहले WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल और उसके बाद मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर बनने के बाद से कर्ट एंगल के मुंह से यह बात सुनने में आ रही है कि यह खबर उन्हें बर्बाद कर देगी। अफवाहों को सच माने तो यह कोई खतरनाक सीक्रेट होगा। क्या उनका किसी बड़े WWE ऑफिशियल के साथ अफेयर होगा? क्या पता स्टेफनी मैकमैहन के साथ? क्या उनका कोई नजायज बच्चा है, जोकि अब WWE सुपरस्टार बन गया है? इसमें किसी तरीके से डिक्सी कार्टर को जोड़ा जाएगा?
लेकिन एरिक बिशफ ने अब साफ कह दिया है कि डिक्सी कार्टर उऩके साथ जुड़ेंगी। दरअसल यहां पर बिशफ ने 2012 में एजे स्टाइल्स और क्लेयर लिंच एंगल से बात की और उसे जोड़ा। यहां ये कहा गया था कि एजे स्टाइल्स और डिक्सी कार्टर का अपेयर चल रहा है। पहले इन्हें दोस्त कहा जा रहा था लेकिन इस बात का तब पता चला जब क्लेयर गर्भवती हो गई थी। क्लेयर ने इसके बाद एजे स्टाइल्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बच्चा एजे का है और उन्होंने उसे ब्लैकमेल किया था। इसी वजह से एजे और डिक्सी कार्टर की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ पाई थी।
अब अगर अगले हफ्ते डिक्सी कार्टर रॉ में आती है तो ये काफी मजेदार होगा। यहां पर कुछ बड़े खुलासे हो सकते है। जो कि रैसलिंग वर्ल्ड में छाने को तैयार हो जाएंगे। बस इंतजार है अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ के होने का।
Edited by Staff Editor