बिशफ ऑफ रैसलिंग के हाल में आए एपिसोड में मंडे नाइट रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने रे मिस्टीरियो के मुद्दे पर बात की। पिछले हफ्ते से यह रिपोर्ट सामने आई थी कि रे मिस्टीरेयो अब एक फ्री एजेंट हैं और वो ग्लोबन फोर्स रैसलिंग या फिर WWE के साथ कॉन्ट्रक्ट कर सकते हैं। हालांकि एरिक बिशफ की माने तो मास्टर ऑफ 619 को WWE के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कैरन जैरेट के लिए चल रही ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग में रे मिस्टीरियो को लाने की अफवाहों को वो दबाने के मुड़ में नहीं दिख रही हैं। लग रहा कि वो रे मिस्टीरिसो को GFW का हिस्सा बना कर ही रहेंगी। कुछ समय पहले कैरन जैरेट पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो के साथ दिखाई दी थी। कैरन जैरेट असल जिंदगी में जैफ जैरेट की पत्नी है और ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग में एक्जीक्यूटिव कंसल्टेंट काम करती हैं। अपने शो में एरिक बिशफ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वो उस लेवल की परफॉर्मेंस तक पहंच पाएंगे, जोकि उन्हें संतुष्ट कर पाए। मुझे भूल जाइए, क्राउड को छोड़िए और सबको छोड़ों, लेकिन रे अपने करियर के इस मुकाम पर खुद को सैटिसफाय नहीं कर पाएंगे। अगर उन्हें रिंग में वापस आना है और बिजनस के साथ जुड़ना है, तो निश्चित ही मैं उन्हें WWE में देखना चाहूंगा। मैं ग्लोबल फोर्स रैसलिंग के खिलाफ नहीं हूं, हालांकि उनके करियर को देखते हुए उनके लिए सबसे अच्छा मंच WWE ही होने वाला है।" WrestlingIn.com ( via sports Illustrated ) की रिपोर्ट्स के मुताबिक GFW और WWE दोनों ही रे मिस्टीरियो को लूचा अंडरग्राउंड के लिए साइन करना चाहती हैं। मिस्टीरियो अभी लूचा अंडरग्राउंड के कॉन्ट्रैक्ट में है और सीजन तीन तक उनके साथ काम करने वाले हैं। हालांकि उसके बाद वो फ्री एजेंट बन जाएंगे लेकिन कॉन्ट्रैक्ट डील के मुताबिक अगले काम के लिए उन्हें 90 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। अह देखना दिलचस्प होगा कि मिस्टीरियो कहां जाने का मन बनाते हैं। GFW को अल्बर्टो एल पैट्रन के मैटर से बाहर निकलने के लिए इस समय किसी बड़े स्टार की जरूरत है।