Fastlane में गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के मैच के लिए WWE तारीफ के काबिल: एरिक बिशफ

Ad
Ad
एरिक बिशफ के सबसे हालिया पॉडकास्ट पर, उन्होंने प्रो रैसलिंग की दुनिया से जुड़े कई हॉट टॉपिक पर अपने विचार बताए। जिसमें फास्टलेन में गोल्डबर्ग और केविन ओवंंस का मैच भी शामिल था। उन्होंने खास तौर से बताया की उनके ख्याल से WWE ने जिस तरीके से इस मैच को संभाला वो काबिले तारीफ था।
पूर्व WCW एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और रॉ के जनरल मैनेजर एरिक बिशफ के पॉडकास्ट का टाइटल है "बिशप ऑन रैसलिंग"। इस पॉडकास्ट का प्रीमियर पिछली जुलाई को हुआ और अब तक इसके 33 एपिसोड आ चुके हैं। पिछले एपिसोड्स में हल्क होगन, जीन ओकरलेंड, सीन वॉल्टमैन, मेडुसा, लेक्स लूजर, जिम रॉस और जैक "द स्नैक" रॉबर्ट्स जैसे सैलेब्रिटी इसके मेहमान रह चुके हैं।
Ad
बिशफ ने कहा कि वो उन कुछ फैंस के दृष्टिकोण को भी समझते हैं, जो WWE फास्टलेन में हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की परवाह नहीं करते थे। एरिक ने कहा कि, इन्टरनेट रैसलिंग कम्युनिटी में कथित जानकारी होती है कि क्या होता है, जब लोगों को किसी निश्चित तरीके से ऊपर उठाया या नीचे गिराया जाता है।
Ad
Ad
उन्होंने कहा कि इन्टरनेट रैसलिंग फैंस सोचते हैं कि वास्तव में यहां क्या काम करता है, इसकी उनके पास अच्छी समझ है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी सूचित किया कि, वो वास्तव में उतना नहीं जानते जितना कि उन्हें लगता है कि वो जानते और करते हैं। एरिक ने साथ ही ओवंस का गुणगान भी किया।
Ad
Ad
"केविन ओवंस एक शानदार टैलेंट हैं। जब आप केविन ओवंस जैसे शानदार टैलेंट को लेते हैं, जिनके पास एक जबरदस्त कहानी और टेलीविजन पर अच्छा खासा समय है। दूसरे टैलेंट द्वारा भी उन्हें ऊपर रखा जाता है। रॉक ने भी उन्हें ऊपर उठाने का काम किया था। लेकिन मैचों के अलावा अब जरा उन संसाधनों पर भी गौर करिये जो केविन ओवंस को बढ़ावा देने में चले गए। "
Ad
Ad
बिशफ ने यहां तक कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि जिस तरीके से ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल हारे थे (एक मिनट से भी कम समय में हार गए थे ) वह उनके कैरियर को ख़त्म कर देगा तो यह केवल उनकी रैसलिंग बिज़नेस के बारे में जानकारी की कमी के कारण है। एरिक ने कहा कि उन फैंस की प्रतिक्रियाओं के आधार पर WWE केविन ओवंस को दोबारा खड़ा करने में सक्षम है, क्योंकि वो फैंस चाहते हैं कि ओवंस सफल हों।
Ad
Ad
रॉ के पिछले जनरल मैनेजर ने तब कहा था कि, वो सोचते हैं कि, इस संबंध में WWE का ओवंस बनाम गोल्डबर्ग मैच की बुकिंग का फैसला बेहद सफल रहा। उन्होंने आगे कहा कि शायद यह और आक्रामक हो सकता था लेकिन इसी वजह से उस बुकिंग के फैसले के बारे में हर कोई बात कर रहा है।
Ad
Ad
उन्होंने इसके बाद कहा कि उस एक पल में जिस तरह से ओवंस को बुक किया गया था उसके कारण अगली बार जब और भी क्रिएटिव तरीके से वो अपना रास्ता बनाना शुरू करेंगे तो इन्हीं लोगों का उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलेगा। बिशफ ने यह फैंस से यह कहते हुए अपनी बात को समाप्त किया कि वे अब हर चीज का विश्लेषण करना बंद करें और केवल मुकाबलो का मजा उठाएं।
Ad
Ad
बिशप ऑन रैसलिंग का नया एपिसोड हर बुधवार को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है।
Ad
Ad
Ad
लेखक - जेमी वाकरो, अनुवादक - दीप श्रीवास्त
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications