WWE में रोमन रेंस एक जबरदस्त विलन बनेंगे: एरिक बिशफ

WWE रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने अपने पोडकास्ट 'Bischoff On Wrestling' में रैसलमेनिया 33 का विश्लेषण किया। इस दौरान बिशफ ने कहा कि वो रोमन रेंस के काम के बहुत बड़े हैं और रोमन रेंस एक शानदार हील बनेंगे। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर के मुताबिक, जॉन सीना अब पार्ट टाइम रैसलर बन गए हैं और रोमन रेंस कंपनी में सबसे ज्यादा मर्चैंडाइज बेचने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। फुल टाइम रैसलरों में सबसे ज्यादा मर्चैंडाइज़ रोमन रेंस की ही बिकती है। पोडकास्ट में एरिक बिशफ के को-होस्ट निक हसमैन ने एरिक बिशफ को बताया कि रैसलमेनिया का क्राउड रोमन रेंस को बू कर रहा था लेकिन उन्होंने अपनी हील टैक्निक्स का अच्छा इस्तेमाल किया। एरिक बिशफ ने कहा कि उन्हें लगता है कि रोमन रेंस हील के रूप में शानदार काम करेंगे। फिलहाल रोमन रेंस का हील बनना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। 30 अप्रैल को होने वाले पेबैक पे-पर-व्यू में नए यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर नहीं आएंगे। डेव मैल्टजर का मानना है कि पेबैक में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच नंबर 1 कंटैंडर मैच देखने को मिल सकता है। उनका मानना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच को जीत जाएंगे और जून या जुलाई में होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच होने की उम्मीद है। विंस मैकमैहन को रोमन रेंस में भविष्य का सुपरस्टार नजर आता है और वो उन्हें WWE का नया चेहरा बनाना चाहते हैं। रोमन रेंस की मर्चैंडाइज़ बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में जब तक रोमन रेंस की मर्चैंडाइज इसी तरह बिकती रहेगी, तब तक विंस मैकमैहन रोमन रेंस को हील नहीं बनाएंगे। WWE फैंस लंबे समय से रोमन रेंस को हील बनते हुए देखना चाहते हैं।

App download animated image Get the free App now