Create

WWE न्यूज़: "अब रोमन रेंस को विलन बनाने की वजह से फैंस हैरानी में पड़ जाएंगे"

Enter caption

WWE में जॉन सीना और रोमन रेंस दो ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनके हील टर्न की चर्चा सबसे अधिक होती है। लीडर ऑफ सीनेशन और द बिग डॉग कंपनी के चेहरे हैं और दोनों ज्यादातर फेस रैसलर की भूमिका में नजर आते हैं। इस वजह से इनको हील बनाने की बात सबसे ज्यादा उठती रहती है। अब रोमन रेंस की वापसी के बाद एक बार फिर इस बात की चर्चा शुरु हो गई है।

पूर्व रॉ जनरल मैनेजर और रैसलिंग लैजेंड एरिक बिशफ ने रोमन रेंस के हील टर्न के बारे में बात की। बिशफ का कहना था कि अब रोमन रेंस को हील बनाने की वजह से फैंस हक्के-बक्के रह जाएंगे और ये काफी विवादित भी हो सकता है।

"जिस तरह से रोमन रेंस को वापसी के बाद प्रतिक्रिया मिली है, उसके बाद लग रहा है कि WWE उन्हें फेस रैसलर की तरह ही आगे बढ़ाएगी। रोमन रेंस की स्थिति के बाद जाहिर सी बात है कि ये एक फेस वाली स्टोरी बनती है और लग रहा है कि रोमन रेंस के आगे भी फेस की तरह ही बुक किया जाएगा। अगर WWE रोमन रेंस को हील बनाती है, तो ये बहुत-बहुत विवादित होगा। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग हक्के-बक्के रह जाएंगे।"

द बिग डॉग रोमन रेंस ने 4 महीने के बाद रॉ में वापसी की। अक्टूबर महीने में ल्यूकीमिया होने की वजह से रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE छोड़कर चले गए थे। इस दौरान रोमन फिल्म और एक शो की शूटिंग में भी बिजी रहे। पहले माना जा रहा था कि रोमन रेंस 2019 में वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होंने सभी को हैरान करते हुए वापसी कर ली है। अब देखना होगा कि रोमन रैसलमेनिया 35 में किस मैच में नजर आएंगे।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Be the first one to comment