आखिरकार ब्रे वायट को अब अकेला नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि उनका साथ देने अब उनके फैमिली के मेंबर एरिक रोवन वापसी कर चुके हैं। रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन के एपिसोड में एरिक रोवन ने दस्तक दी और साफ कर दिया है कि उनकी वापसी हो गई है। दरअसल, रैंडी ऑर्टन अपना प्रोमो कर रहे थे कि तभी ब्रे वायट स्क्रिन पर दिखे लेकिन उसके बाद वो रिंग में आए। हालांकि तभी एरिक रोवन ने भी दस्तक दी। You didn't forget about ALL of @WWEBrayWyatt's apostles, @RandyOrton... did you? @ERICKROWAN #SDLive @LukeHarperWWE pic.twitter.com/9L6Jpg3FkZ — WWE (@WWE) April 5, 2017 एरिक रोवन को देखकर फैंस काफी खुश हुए लेकिन वहां हार्पर भी पहुंच गए और इन चोरों के बीच झड़प देखने को मिली। इस छोटी लड़ाई को देखते हुए स्मैकडाउन में के मेन इवेंट में इन चारों का मैच रखा गया। जिसमें रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के खिलाफ ब्रे वायट और एरिक रोवन को लड़ना था। JUST ANNOUNCED: #WWEChampion @RandyOrton will team up with @LukeHarperWWE to take on @WWEBrayWyatt & @ERICKROWAN in #SDLive tag team action! pic.twitter.com/jnTm5kdew5 — WWE (@WWE) April 5, 2017 मैच में एरिक रोवन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन ब्रे को अब फिर से WWE में किसकी साथ मिल गया है। इस मुकाबले में ब्रे और रोवन को हार का सामना करन पड़ा लेकिन वायट फैमिली का जन्म फिर से फैंस को देखने को मिला। A fired up @LukeHarperWWE sends former #WyattFamily brother @ERICKROWAN SOARING over the #SDLive announce table! pic.twitter.com/tJpBALNnPR — WWE (@WWE) April 5, 2017 दरअसल, रोवन अपनी चोट के कारण पिछले 6 महीनों से रिंग से दूर थे, पिछले साल अक्टूबर 2016 में रोवन को चोट लगी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई उसके बाद से वो अपना वक्त रिहैबिलिटेशन में गुजार रहे थे। रोवन के बाहर होने के बाद रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली का हिस्सा बने, साथ ही रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल मैच को भी जीता। इस जीत के साथ रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ टाइटल मैच लड़ा और खिताब पर कब्जा किया। जबकि वायट फैमिली में से ल्यूक हार्पर ने अपने आप को अलग कर लिया है और भी ब्रे के खिलाफ है। खैर, स्मैकडाउन के साथ ब्रे वायट के लिए अच्छी खबर है कि एरिक की वापसी हो गई है। ब्रे जहां कुछ वक्त से अकेले दिख रहे थे अब वो खिताब को हासिल करने के लिए एरिक के साथ मिलके कुछ माइंड गेम खेल सकते हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या एरिक को शेक अप में स्मैकडाउन में जगह मिलती है या फिर उन्हें रॉ में जाना पड़ सकता है।