ESPN और WWE नेटवर्क ने मिलकर रिक फ्लेयर पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसे वो साल 2017 में कभी भी रिलीज कर सकते है। वहीं खबरे ये भी है कि अब उसका इंतजार ज्यादा नहीं करना होगा। वहीं अफावाहें ये भी है कि ये डॉक्यूमेंट्री रैसलमेनिया 33 में दिख सकती है। इस में कोई शक नहीं है कि रिक फ्लेयर रिंग के सबसे शानदार रैसलर रहे हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और 2 बार के हॉल ऑफ फेमर रिक कई सुपरस्टार्स के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। हालांकि अपने लंबे सफर में रिक ने कई अच्छे पलों को देखा तो रिक प्रो-रैसलिंग में सबसे सुर्खियों मे आने रैसलर्स भी थे। ESPN ने फ्लेयर पर 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसे रोरी कार्फ ने डायरेक्ट की है इससे पहले भी ये कई नेटवर्क के लिए काम कर चुके है। Sports Illustrated को दिए अपने इंटरव्यू में रोरी ने बताया कि उन्होंने कई बार रिक और उनकी पूरी फैमिली का इंटरव्यू कर चुके है। जिससे उन्हें इस डॉक्यूमेंट्री में मदद मिली। इस डॉक्यूमेंट्री के लिए कई दिग्गजों ने अपना योगदान दिया जैसे, स्टिंग, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, शॉन माइकल्स , रिकी स्टीमबोट, मिक फोली, जीम रॉस, एरिक बिशोफ, एर्न एंडरसन और टूली ब्लानचार्ड। इतना ही नहीं इन सभी दिग्गजों के साथ-साथ 43 और लोग भी शामिल है। इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसको काफी पंसद किया जा रहा है।
रैसलमेनिया के दौरान इस डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने से ये इवेंट और भी ज्यादा रोचक हो जाएगा। वहीं रैसलमेनिया में इससे रिलीज करने से इससे अच्छा रिसपोंस मिलेगा।