इस हफ्ते रॉ में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर दोनों ही नदारद रहे। इसका मतलब था कि आज के शो में युवा स्टार्स के पास मौका था चमकने का और सबको अपनी काबिलियत दिखाने का। यह बिल्कुल ही शानदार शो नहीं था, लेकिन कुछ सेगमेंट्स ने काफी प्रभावित किया, तो कुछ ने काफी निराश। अब तो यह बात तय हो गई है कि अगर रॉ में शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स का मैच होगा, तो उसमें जीत हमेशा साशा की ही होगी। इसके पीछे का कारण शार्लेट को पीपीवी में अजय रखना भी हो सकता है। आइए नज़र डालते है रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर बुरी बात, 1- बार बार गलतियाँ आज के शो में बहुत सारी गलतियाँ देखने को मिली। शो के शुरुआती सेगमेंट में केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप कहने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन बाद में क्रिस जेरिको ने बात को संभालते हुए कहा कि इंग्लिश ओवंस की पहली भाषा नहीं थी, जोकि कही हद तक सही भी है। उसके बार सेमी जेन और मिक फोली के प्रोमो के दौरान, फोली का एक दाँत गिर गया जिसकी जानकारी उन्होंने बाद में ट्वीट के जरिए दी।
अंत में माइकल कोल, शार्लेट और साशा बैंक्स के नाम में कनफ्यूज हो रहे थे, वो तो कोरी ग्रेवेस ने उन्हें संभाल लिया। अच्छी बात, 1- शानदार मेन इवेंट पहले हमें लग रहा था कि शार्लेट और साशा बैंक्स की फि उड़ अब खत्म होने वाली है और अब सबको कुछ नया देखने को मिलेगा। हालांकि एक बार फिर दोनों विमेन्स को शो के मेन इवेंट में जगह मिली। जब भी यह दोनों रिंग में उतरती है, यह बात साबित जरूर कर देती है कि क्यों विमेन्स रैसलिंग हिस्ट्री का यह बेस्ट एरा है। केंडो स्टिक्स, टेबल स्पोट्स और कही भी फॉल्स काउंट की शर्त की वजह से यह मेन इवेंट और एतेहासिक बन गया। हालांकि इन दोनों इस मैच से सबका दिल जीत लिया और यह हैल इन ए सैल में हुए इनके मैच से बेहतर मैच था। बुरी बात, 2- घर में हार पहले हमने देखा कि केडरिक एलेक्सजेंडर अपने होम क्राउड़ के सामने टोनी नेस से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद शार्लेट भी अपने होम क्राउड़ के सामने बैंक्स स्टेटमेंट के आगे टैप आउट कर गई। क्या कोई टैलंट को घर में हराने की बुकिंग जान भूझ कर रहा है? WWE बुकिंग टीम ऐसा क्यों करना चाहेगी? याद हो तो हैल इन ए सैल में भी साशा बैंक्स अपने होम टाउन में ही हारी थी। WWE को इस ट्रेंड से बाहर आना होगा। अच्छी बात, 2- बीस्ट का रंबल में आना हमने कभी भी पॉल हेमन को टूटते हुए नहीं देखा। लेकिन गोल्ग्बर्ग के हाथों सर्वाइवर सीरीज में उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर के 1.26 मिनट में हारने के बाद, WWE के साथ इंटरव्यू के दौरान हेमन को रोते हुए दिखाया गया। हालांकि उस इंटरव्यू से एक बात सामने आई कि रॉयल रंबल में शामिल होने वाले लैसनर दूसरे सुपरस्टार बने। इससे गोल्डबर्ग-लैसनर की फिउड़ भी जारी रहेगी और उन्हें 49 साल की उम्र में ज्यादा देर लड़ना भी नहीं पड़ेगा। पॉल हेमन ने एक बार फिर यह साबित किया कि क्यों वो सबसे अच्छा प्रोमो देते है, इस बात उनका एक अलग रूप भी देखने को मिला। बुरी बात, 3- रुसेव हील क्यों है? पूरा रोस्टर एक सुपरस्टार की वाइफ के साथ बुरी तरह से पेश आता है और वो एक बैड गाय है? पहले रोमन रेंस थे और एंजो अमोरे भी वही कर रहे है। रुसेव इसलिए हील है क्योंकि वो बुल्गेरिया से है और लाना रूस से? दूसरी बात रुसेव को ऐसी फिउड़ में क्यों रखा जा रहा है, जब वो इससे कही बेहतर कर सकते है और खासकर उनमें टैलंट की कोई कमी नहीं है। WWE को न्यू स्टार्स को अच्छे से बिल्ड करना होगा और रुसेव को भी अच्छी फिउड़ मिलनी चाहिए। वो एक मेन इवेंट स्टार है। अच्छी बात, 3- रिंग के बाहर का एक्शन जब 3 घंटे का शो रिंग के अंदर होता है, तो कई बार यह बहुत ज्यादा बोरिंग भी हो जाता है। यह देखकर अच्छा लगा इस बार एक्शन पार्किंग लॉट और बार में भी देखने को मिला। जेरिको को कार के ऊपर पेडिग्री मिली, तो सिजेरो ने वॉल के ऊपर से एक मैन को फैक दिया और क्राउड़ की तरफ से उन्हें अच्छा रिएक्शन मिला। क्या किसी ने इसे एटिट्यूड एरा कहा? बैफ्लिंग, 4- रोमन रेंस को बेबीफेस रिएक्शन रोमन रेंस को नॉर्थ कैरोलिना में बेबीफेस रिएक्शन मिला और केविन ओवंस और उनके दोस्त क्रिस जेरीको को बू किया गया। यह देखकर काफी हैरानी हुई। यह सब देखकर विंस मैकमैहन जरूर खुश होंगे, क्योंकि वो लंबे समय से यही चाहते थे। सबसे बेस्ट, 4- शानदार पल इसी फोटो की तरह आज का शो को हम 10 में से 7.5 अंक देंगे। रॉ की नई विमेन्स चैम्पियन को मुबारकबाद। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता