पहले हमें लग रहा था कि शार्लेट और साशा बैंक्स की फि उड़ अब खत्म होने वाली है और अब सबको कुछ नया देखने को मिलेगा। हालांकि एक बार फिर दोनों विमेन्स को शो के मेन इवेंट में जगह मिली। जब भी यह दोनों रिंग में उतरती है, यह बात साबित जरूर कर देती है कि क्यों विमेन्स रैसलिंग हिस्ट्री का यह बेस्ट एरा है। केंडो स्टिक्स, टेबल स्पोट्स और कही भी फॉल्स काउंट की शर्त की वजह से यह मेन इवेंट और एतेहासिक बन गया। हालांकि इन दोनों इस मैच से सबका दिल जीत लिया और यह हैल इन ए सैल में हुए इनके मैच से बेहतर मैच था।
Edited by Staff Editor