WWE RAW, 28 नवंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

raw-botches-1480394746-800
अच्छी बात, 2- बीस्ट का रंबल में आना
raw-cover-tearful-heyman-1480395011-800

हमने कभी भी पॉल हेमन को टूटते हुए नहीं देखा। लेकिन गोल्ग्बर्ग के हाथों सर्वाइवर सीरीज में उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर के 1.26 मिनट में हारने के बाद, WWE के साथ इंटरव्यू के दौरान हेमन को रोते हुए दिखाया गया। हालांकि उस इंटरव्यू से एक बात सामने आई कि रॉयल रंबल में शामिल होने वाले लैसनर दूसरे सुपरस्टार बने। इससे गोल्डबर्ग-लैसनर की फिउड़ भी जारी रहेगी और उन्हें 49 साल की उम्र में ज्यादा देर लड़ना भी नहीं पड़ेगा। पॉल हेमन ने एक बार फिर यह साबित किया कि क्यों वो सबसे अच्छा प्रोमो देते है, इस बात उनका एक अलग रूप भी देखने को मिला।

App download animated image Get the free App now