WWE सुपरस्टार एवा मैरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके साफ किया कि उन्हें WWE ने अब रिलीज कर दिया है। कंपनी ने टोटल डीवाज, सोशल मीडिया अकाउंट से उन्हें हटा दिया गया है। WWE में एवा मैरी का करियर कुछ 4 साल का रहा है। एवा को आखिरी बार WWE टीवी पर अगस्त 2016 को देख गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर को हॉलीवुड की तरफ मोड़ लिया था। वहीं एवा मैरी को रिलीज करने का फैसला कोई हैरान कर देने वाला नहीं था।
अब एवा मैरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिसके बाद कुछ सुपरस्टार्स और फैंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। हालांकि पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव ने तो मजाका ही बना दिया है।
Edited by Staff Editor