WrestleMania 33: स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में हिस्सा ले सकती हैं ईव टोरेस

रैसलमेनिया 33 के होने में एक हफ्ते से कम है और WWE रैसलमेनिया 33 को एक ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस इवेंट के लिए स्टार पावर की कोई कमी नहीं है। गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, द अंडरटेकर, रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स जैसे अन्य रैसलर्स रैसलमेनिया मैच का हिस्सा होंगे। कंपनी ने पूर्व सुपरस्टार और डीवाज़ को लाने की कोशिश कर रही है और ताकि साल के सबसे बड़े रैसलिंग आयोजन को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा जा सके। PWInsider ने इसकी सूचना दी कि रैसलमेनिया 33 के लिए WWE द्वारा ईव टोरेस को लाया जा रहा है।

इसके अलावा, मरीस ने घोषणा की है कि टोरेस, कैली कैली टेबल 3 के आगामी एपिसोड में नजर आएंगी। यह पहला बड़ा संकेत है, जिससे माना जा सकता है कि कैली कैली कंपनी के साथ ज्यादा समय के लिए जुड़ सकती हैं।

ईव टोरेस तीन बार दिवाज चैंपियन रह चुकी हैं और 2007-2013 के दौरान WWE के साथ जुड़ी हुई थीं। उनकी पिछली रैसलमेनिया की उपस्थिति 2012 में रेसलमेनिया 28 में थी, जब वह एक टैग टीम मैच में थीं। ईव 2013 के बाद से WWE के राजदूत के रूप में काम कर रहीं हैं।

Cant wait to see these incredible women next week #TableFor3 @wwe @thebarbieblank @evetorresgracie

A post shared by Maryse Mizanin (@marysemizanin) on

ईवा पहले बैथ फीनिक्स और लायला के साथ स्टोरीलाइन में थी, बैथ फीनिक्स के साथ उनकी स्टोरीलाइन सबसे अच्छी थी। जॉन सीना और जैक राइडर के साथ ईव का बैकस्टेज ड्रामा भी लंबे समय के लिए WWE प्रशंसकों द्वारा याद रहेगा।

अफवाहें बताती हैं कि ईव रैसलमेनिया 33 में उपस्थित रहेंगी और वह एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, मिकी जेम्स, नटालिया और कार्मेला के साथ स्मैकडाउन लाइव विमेन्स चैम्पियनशिप मैच में भी भाग ले सकती हैं।

पहले यह बताया गया था कि पूर्व WWE डीवा कैली केली ने रैसलमेनिया Axxess इवेंट के लिए उपस्थित होने के लिए हस्ताक्षर किए गए थे। हालांकि, रैसलमेनिया के दौरान ईव क्या करेंगी, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications