5 सुपरस्टार्स जिन्होंने Elimination Chamber मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री करते हुए जीत दर्ज की

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को लाइव आेगे। हालांकि पे-पर-व्यू में अब बस दो हफ्तों का समय बाकी है और WWE रैसलमेनिया से पहले रॉ के इस आखिरी एक्सक्लूसिव पीपीवी को दमदार बनाने के लिए पूरी कोशिश में लगी है। इसके अलावा इस साल फैंस की नजर सबसे ज्यादा दोनों(मैंस और पहला विमेंस) एलिमिनेशऩ चैंबर मैच पर होने वाली है। पहले विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को जहां बेली, मिकी जेम्स, सोन्या डेविल, मैंडी रोज और साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा सबसे मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में भी कम रोमांच देखने को नहीं मिलने वाला, क्योंकि इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। अबतक ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस, जॉन सीना, रोमन रेंस, द मिज इस मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। हालांकि अभी इस मैच के लिए एक स्पॉट खाली है, जिसका नाम इस हफ्ते होने वाली रॉ में साफ हो जाएगा। इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि फिन बैलर ही इस मैच में जगह बनाएंगे। एलिमिनेशन चैंबर मैच एक बेहद ही खतरनाक मैच होता है और इसमें सुपरस्टार्स की फिटनेस से दिमाग का भी पूरा टेस्ट होता है। इसी वजह से हमेशा एक बात बोली जाती है कि जो सुपरस्टार अंतिम स्थान पर एंट्री करता है, उसे फायदा होता है। इसके पीछे की वजह है कि जो सुपरस्टार अंत में आता है, वो बिल्कुल फ्रैश होता है और अच्छे से अपनी रणनीति बना सकता है। इस साल एलिमिनेशन चैंबर मैच में इलायस आखिरी स्थान पर एंट्री करने वाले हैं और अगर इस मैच के इतिहास पर नजर डालें तो अबतक हुए 20 चैंबर मैच में से सिर्फ 5 सुपरस्टार ही इस मैच को आखिरी स्थान पर एंट्री करके जीत पाए हैं। इलायस को अगर खुद को यह कारनामा करने वाला 6ठां सुपरस्टार बनाना है, तो उन्हें वो ही काम करने होंगे जोकि इन 5 सुपरस्टार्स ने किए थे। आइए नजर डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्होंने आखिरी स्थान पर एंट्री करते हुए जीत हासिल की: शॉन माइकल्स (2002) - सबसे पहले एलिमिनेशन चैंबर मैच में शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको, रोब वैन डैम, केन औऱ बुकर टी को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने थे। माइकल्स इस मैच में आखिरी स्थान पर आए थे। जॉन सीना (2010) - जॉन सीना ने साल 2010 में एक यादगार एलिमिनेशन चैंबर मैच में ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, कोफी किंग्सटन, टेड डी बाइस और शेमस को हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। सीना ने अंत में ट्रिपल एच को अपने सबमिशन मूव में जकड कर उन्हें टैप कराकर इस मैच को अपने नाम किया। डेनियल ब्रायन (2012) - शॉन माइकल्स और डेनियल ब्रायन के बाद अंतिम स्थान पर एंट्री कर इस मैच कोे अपने नाम करने वाले अगले सुपरस्टार थे डेनियल ब्रायन ने। ब्रायन ने साल 2012 में बिग शो, द ग्रेट खली, वेड बैरेट, मार्क हैनरी और सैनटिनो मैरेलो को हराकर मैच जीता था। रैंडी ऑर्टन (2014) - 2014 में हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना, डेनियल ब्रायन, शेमस, सिजेरो और क्रिश्चियन को हराकर इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच में ऑर्टन को वायट फैमिली और केन की भी मदद मिली थी। न्यू डे (2015) - एलिमिनेशन चैंबर मैच के इतिहास में आजतक एक ही टैग टीम चैंबर मैच हुआ और उसमें द न्यू डे ने जीत दर्ज की। हालांकि उस मैच में उनकी टीम के सभी मेंबर्स को मैच में एंट्री करने की अनुमति थी, जिसका फायदा उन्होंने अच्छे से उठाया। इलायस के पास इस साल न्यू डे की तरह इतना फायदा नहीं होने वाला है, लेकिन फिर भी इन सभी सुपरस्टार्स की जीत से कुछ न कुछ सीखकर इस साल वैसा ही कारनामा करना चाहेंगे और अपना नाम इन शानदार सुपरस्टार्स की लिस्ट में जोड़ना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications