WWE 1999 से बैकलैश (Backlash) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करा रही है और इस शो का काफी महत्व है। हालांकि अब WWE ने इस इवेंट के नाम में बदलाव कर दिया है और इसे रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के नाम से जाना जाता है। कंपनी का बड़ा शो होने के कारण इसमें काफी टाइटल चेंज भी हो चुके हैं।
आइए नजर डालते हैं अभी तक WWE Wrestlemania Backlash में हो चुके सभी टाइटल चेंज पर:
#) 2021 में रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर को हराते हुए Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2017 में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी।
#) 2016 में एजे स्टाइल्स ने डीन एंब्रोज को हराते हुए WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
#) 2016 में हीथ स्लेटर और रायनो ने द उसोज को हराते हुए Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2016 में बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस, कार्मेला, नेओमी, नटालिया और निकी बैला के खिलाफ सिक्स-पैक एलिमिनेशन चैलेंज मैच जीतते हुए Smackdown विमेंस चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2009 में ऐज ने जॉन सीना को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2009 में रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2009 में क्रिश्चियन ने जैक स्वैगर को हराते हुए ECW टाइटल को जीता था।
#) 2008 में ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2008 में मैट हार्डी ने MVP को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2007 में विंस मैकमैहन ने बॉबी लैश्ले को हराते हुए ECW टाइटल जीता था।
#) 2006 में रॉब वैन डैम ने शेल्टन बेंजामिन को हराते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता था।
#) 2005 में द हरिकेन और रोजी ने रॉबर्ट कोन्वे और सिलवेन ग्रेनिएर को हराते हुए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2003 में जैज ने ट्रिश स्ट्रेटस को हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2002 में हॉलीवुड होगन ने ट्रिपल एच को हराया था और अनडिस्प्युटेड WWF चैंपियन बने थे।
#) 2002 में एडी गुरेरो ने रॉब वैन डैम को हराते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता था।
#) 2002 में तजीरी ने बिली किडमैन को हराते हुए क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीता था।
#) 2001 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (WWF चैंपियन) और ट्रिपल एच (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन) ने केन और अंडरटेकर को हराते हुए WWF टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2000 में द रॉक ने ट्रिपल एच को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।
#) 1999 में अल स्नो ने हार्डकोर होली को हराते हुए WWF हार्डकोर चैंपियनशिप को जीता था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।