WWE द्वारा 2020 में आयोजित किए गए सभी सिनेमैटिक मुकाबलों की रैंकिंग 

WWE
WWE

WWE कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले कुछ महीनों से अपने सभी टीवी शो और पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है। वर्तमान समय में सिनेमैटिक मैच स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट दोनों ही इंडस्ट्री के फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं। कंपनी द्वारा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चूका है और इस इवेंट में भी एक अच्छा सिनेमैटिक मैच देखने को मिला। यह मैच ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ था।

Ad

इस आर्टिकल में हम WWE में हुए सभी मैचों की रैंकिंग पर नजर डालने वाले हैं।

7- बैकलॉट ब्रॉल- NXT टेकओवर: इन योर हाउस पीपीवी

NXT
NXT

NXT ब्रांड द्वारा आयोजित बैकलॉट ब्रॉल मैच ज्यादा बुरा मैच नहीं था लेकिन एक सिनेमाई मैच की तुलना में यह काफी कमजोर मैच था। यह मैच एडम कोल और वैल्वेटीन ड्रीम के बीच हुआ था। दोनों ही रेसलर्स की रिंग स्किल लाजवाब है और इस वजह से फैंस को एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान की गई कमेंट्री भी अच्छी नहीं थी और इस वजह इस मैच का स्थान सिनेमाई मैच में सबसे आखिरी में है।

Ad

6- WWE द्वारा आयोजित मनी इन द बैंक लैडर मैच 2020

ओटिस
ओटिस

WWE द्वारा आयोजित मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए लैडर मैच देखने को मिला था। इस मैच में 6 विमेंस रेसलर्स और 6 मेंस रेसलर्स हिस्सा लिया था। इस मैच की शुरुआत कंपनी के हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर से हुई थी और ब्रीफकेस हेडक्वार्टर की छत पर मौजूद था। मेंस और विमेंस दोनों ही के लिए अलग-अलग ब्रीफकेस हेडक्वार्टर की छत पर मौजूद थे। इस मैच में फैंस को फाइट ज्यादा देखने को नहीं मिली थी।

Ad

5- बैकलैश पीपीवी 2020

टैग टीम
टैग टीम

बैकलैश पीपीवी 2020 में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और वाइकिंग रेडर्स के बीच मैच बुक किया गया था लेकिन बाद में इस मैच को रद्द कर दिया गया था। इस मैच के शुरू होने से पहले ही दोनों टैग टीम के बीच परफॉर्मेंस सेंटर के बाहर फाइट देखने को मिली थी और इस दौरान बहुत से मजेदार सैगमेंट भी देखने को मिले थे। इन रेसलर्स के बीच हुई फाइट में ब्रॉन स्ट्रोमैन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस सिनेमैटिक फाइट का मजा और तब बढ़ गया था जब इस फाइट में अकीरा टोजावा ने निंजा स्टार्स के साथ एंट्री की।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया

4- स्वामप मैच

स्वामप मैच
स्वामप मैच

WWE द्वारा हाल ही में आयोजित एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्वामप फाइट मैच देखने को मिला था। यह बहुत ही अच्छा मैच था और इस मैच में इन दोनों रेसलर्स का प्रदर्शन शानदार था। मैच के बीच में अचानक से एलेक्सा ब्लिस का शामिल होना वाला सैगमेंट भी लाजवाब था।

Ad

3- WWE द्वारा आयोजित फायरफ्लाई फनहाउस मैच

WWE
WWE

रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच मैच बुक किया था। इस मैच को लेकर सभी फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे क्योंकि जॉन सीना काफी महीनों बाद रिंग में रेसलिंग करते हुए नजर आने वाले थे लेकिन इस मैच में फैंस को ज्यादा फाइट देखने को नहीं मिली। मैच में दोनों ही रेसलर्स ने शानदार काम किया था और इन रेसलर्स के पुराने गिमिक को भी अच्छे से दिखाया गया था।

Ad

2- NXT में आयोजित वन फाइनल बिट

NXT ब्रांड
NXT ब्रांड

यह सिनेमेटिक मैच टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो के बीच बुक किया गया था। यह WWE द्वारा आयोजित एकमात्र ऐसा सिनेमेटिक मैच है जिसका आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में किया गया था और मैच में इन दोनों ही रेसलर्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा था।

Ad

1- बोनयार्ड मैच

WWE
WWE

WWE द्वारा 2020 में आयोजित पहला सिनेमाई मैच अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बुक किया गया था। इस मैच को कंपनी ने बोनयार्ड नाम दिया था और मैच के लिए क्रिएटिव टीम ने एक अच्छी स्टोरीलाइन का भी निर्माण किया था। मैच में अंडरटेकर और स्टाइल्स प्रदर्शन अच्छा था। मैच के दौरान फैंस को बहुत से अच्छे पल देखने को मिले थे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications