WWE ने जबसे यूएस में WWE नेटवर्क को लॉन्च किया है, तब से ही प्रोफेशनल रैसलिंग और पीपीवी ने काफी बिजनेस बढ़ाया है। हर एक WWE पीपीवी सिर्फ 9.99 $ प्रति महीने के हिसाब से इंटरनेट यूजर्स को मिलता है।
हालांकि फिर भी फैंस में इसको लेकर कुछ सवाल जरूर होंगे कि यह किस तरह से काम करता है और यहाँ उसी के बारे में बात करेंगे।
WWE नेटवर्क है क्या?
WWE नेटवर्क एक इंटरनेट बेस सर्विस है, जिसके जरिए फैंस WWE की हर छोटी-बड़ी खबर से रूबरू हो सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ पर लाइव स्क्रीमिंग में होती है, जिससे फैंस को काफी फायदा होता है। इसकी कीमत महज 9.99 $ प्रति माह है, लेकिन फैंस को 6 महीने का करार होगा, ताकि वो सिर्फ एक महीने के इस्तेमाल के बाद छोड़ ना दे। साथ में सबसे पहली बार नेटवर्क से जुडने के बाद फैंस को एक हफ्ते का फ्री ट्राइल मिलेगा और उनका बिल एक हफ्ते बाद शुरू होगा।WWE नेटवर्क में किस तरह साइनअप करे ?
सबसे पहले WWE.com पर जाए और अपना अकाउंट बनाए, अगर आपका अकाउंट पहले से ही है, तो आपको नए अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नहीं। आपको बाद उस अकाउंट की मदद से नेटवर्क को ऑर्डर करना होगा। अगर आपके पासवर्ड में कोई भी नंबर नहीं है, तो तुरंत ही आपको अपना पासवर्ड चेंज करना होगा, ताकि आप इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सके।
आप कैसे देख सकते हैं?
इसमें कौन-2 से शो देख पाएंगे?
नेटवर्क में आप लाइव पीपीवी, साथ में NXT स्पेशल देख सकते हैं। इसके अलावा रॉ प्री गेम और बैकस्टेज पोस्ट गेम भी इसमें आप देख पाएंगे। इसके साथ ही आप सब WCW के पीपीवी भी यहाँ देख पाएंगे, WWE ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है, लेकिन जो स्टाइल्स जोकि WWE.com देखते है, उन्होंने इस चीज को लेकर ट्वीट किया है।