"किसी अन्य रेसलर को मौका मिलना चाहिए था"- WWE Crown Jewel में Roman Reigns की हालत खराब करने वाले Superstar को लेकर बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर बयान सामने आया
WWE सुपरस्टार को लेकर बयान सामने आया

Logan Paul: पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंस जूनियर (Freddie Prinze Junior) ने इस बार लोगन पॉल (Logan Paul) को लेकर अपना बयान दिया है। ये साल पॉल के लिए बहुत अच्छा रहा। तीन मैच उन्होंने लड़े और जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया।

WrestleMania 38 और SummerSlam में लोगन पॉल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। WWE ने पिछले महीने पॉल को बहुत बड़ा पुश दिया। Crown Jewel में उनका मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के साथ हुआ था। रेंस की हालत इस मुकाबले में पॉल ने खराब कर दी थी। हालांकि उन्हें इस मैच में इंजरी आ गई थी।

WWE सुपरस्टार लोगन पॉल को लेकर फ्रेडी प्रिंस जूनियर ने दिया बयान

Insight with Chris Van Vliet पर बात करते हुए फ्रेडी प्रिंस जूनियर ने लोगन पॉल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं पता कि पॉल को मेन इवेंट मैच क्यों मिला। मैं तो उनका फैन नहीं हूं। मैं ये बात सभी के सामने कह रहा हूं। उन्होंने एक डूड की तरह रेसलिंग की। उन्होंने तीन मैच अभी तक लड़े। मैंने अब जाकर Crown Jewel में हुआ उनका मुकाबला देखा। वैसे मैं इस इवेंट को नहीं देखता हूं क्योंकि मुझे अच्छा नहीं लगता है। ये सिर्फ मूर्खता मुझे लगती है। मैं लोगन पॉल के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हूं। उससे अच्छा तो किसी अन्य रेसलर को मौका दिया जाता।

फ्रेडी प्रिंस जूनियर को लोगन पॉल का एक्शन पसंद नहीं आया लेकिन Crown Jewel के बाद चारों तरफ उनकी तारीफ हुई। ये बात तो तय है कि WWE द्वारा आगे उन्हें अब और भी बड़ा पुश दिया जाएगा। खबर सामने आई थी कि Crown Jewel में मैच के बाद बैकस्टेज ट्रिपल एच ने उनकी तारीफ की थी। इसका मतलब साफ है कि पॉल ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया।

लोगन पॉल की वापसी अब WWE में कब होगी ये देखने वाली बात होगी। अगले साल WrestleMania में उनका बड़ा मैच जरूर होगा। कंपनी ने उनके लिए कुछ ना कुछ बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now