Jim Cornette: WWE दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच संभावित ड्रीम मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। 5 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये बहुत बड़ा मैच होगा। लोगन पॉल का ये WWE में तीसरा मुकाबला है।WWE दिग्गज जिम कॉर्नेट ने दी अपनी खास प्रतिक्रियाJim Cornette Experience पॉडकास्ट पर दिग्गज कॉर्नेट ने WrestleMania में अगले साल रोमन रेंस के मैच को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,अगर द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच होगा तो अगले साल WrestleMania में होगा। मेरे हिसाब से खबरें भी ऐसी ही आ रही है। अब दोनों यंग नहीं रहे। इस लिहाज से देखा जाए तो अगले साल अब कुछ भी हो सकता है। WWE इन दोनों को खतरनाक स्थिति में नहीं डालना चाहेगा। ये दोनों खुद भी कुछ ऐसा नहीं करेंगे जिससे की नुकसान होगा।रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार सभी कर रहे हैं। कई साल से इस मैच का इंंतजार हो रहा है। अब WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस बन चुके हैं। द रॉक को भी लंबा समय हो गया और वो WWE रिंग में नज़र नहीं आए। दोनों इस मैच के लिए तैयार है। द रॉक और रोमन दोनों चाहते हैं कि ये मुकाबला होना चाहिए। कुछ समय पहले रेंस ने कहा था कि अगर द रॉक रिंग में आएंगे तो फिर सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे।कई दिग्गजों का कहना है कि WWE में रेंस की बादशाहत द रॉक को खत्म करनी चाहिए। WrestleMania में अगर ये मैच होगा तो फिर बिजनेस के लिए भी अच्छा रहेगा। WWE ने भी इस मैच के लिए जरूर कोई ना कोई बड़ा प्लान तैयार किया होगा। रेंस के साथ इस समय द उसोज और सोलो सिकोआ मौजूद है। ये सभी अनोई फैमिली का हिस्सा हैं। द रॉक भी इसी परिवार से आते हैं। फैंस को इनके मैच में बहुत मजा आएगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।