"Roman Reigns जितना व्यावहारिक और कूल कोई नहीं हो सकता"- पूर्व WWE Superstar ने ट्राइबल चीफ की तारीफ में गढ़े कसीदे

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया
पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया

Sam Gradwell: पूर्व WWE सुपरस्टार सैम ग्रैडवेल (Sam Gradwell) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया है। 11 मई, 2018 को WWE का एक शो आयरलैंड में हुआ था। ये शो टीवी पर लाइव नहीं दिखाया गया था। इस दौरान एक क्रू मेंबर ने सैम से कहा कि कोई शांत जगह देखकर वहां अपना बैग रख दो। सैम को ऐसी जगह तो मिल गई लेकिन वहां पहले से रोमन रेंस मौजूद थे।

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार सैम ग्रैडवेल की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

Wresting With Johners पॉडकास्ट पर हाल ही में सैम ग्रैडवेल ने इस घटना पर बड़ा बयान देते हुए कहा,

मैं उस जगह पर बैठ गया था। इसके बाद मैंने देखा वहां पर मेरे सामने अपने रिंग गियर के साथ रोमन रेंस बैठे हुए थे। उसके बाद मैंने सोचा कि मुझे वहां से चले जाना चाहिए। मैंने सोचा कि अब दूसरा रूम ढूंढना पड़ेगा। मैंने अपना बैग पकड़ा और जाने के लिए तैयार हुआ। इस दौरान रोमन रेंस मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यहीं बैठे रहो, तुम अच्छे हो। इसके बाद हम दोनों के बीच पूरी रात बहुत बातें हुई। रेंस जैसा कोई व्यावहारिक नहीं हो सकता, रेंस जैसा कोई भी कूल नहीं हो सकता। उन्होंने मेरा मुकाबला भी देखा था। इसके बाद उन्होंने मुझे कुछ अहम सलाह भी दी जो आजतक मुझे याद है।

youtube-cover
Ad

इस शो में रोमन रेंस का मुकाबला भी हुआ था। रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और समोआ जो को हराया था। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ने रोमन की तारीफ की। इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स उनकी तारीफ कर चुके हैं। लॉकर रूम में वो सभी का आदर करते हैं।

पिछले तीन साल रोमन रेंस के लिए बहुत ही शानदार रहे हैं। साल 2020 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने कई दिग्गजों को हराया। चैंपियन के रूप में उन्हें अब 845 दिन से ज्यादा हो गए। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार वो अब बन चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications