Create

WrestleMania 38 से पहले WWE Raw में Bobby Lashley की वापसी के कारण का खुलासा दिग्गज ने किया

WWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले ने जबरदस्त वापसी की थी
WWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले ने जबरदस्त वापसी की थी

WWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में बॉबी लैश्ले का मुकाबला ओमोस के साथ होगा। लैश्ले शोल्डर में इंजरी के कारण बाहर चल रहे थे। WWE दिग्गज विंस रूसो ने अब बॉबी लैश्ले की वापसी के कारण का खुलासा किया है। लैश्ले की वापसी के बारे में लगातार कुछ दिन से खबरें सामने आ रही थी। ये अफवाहें इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में सच हो गई।

WWE दिग्गज विंस रूसो ने बॉबी लैश्ले को लेकर दिया बड़ा बयान

पिछले महीने बॉबी लैश्ले शोल्डर में इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। लैश्ले को इस वजह से अपनी WWE चैंपियनशिप भी गंवानी पड़ी थी। अब उन्होंने वापसी कर ली है। विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए कहा,

ये एक स्टोरीलाइन के तहत किया गया था। आप कुछ दिन के लिए बाहर चले जाते हैं और इसके बाद कहते हैं कि WrestleMania में उनकी वापसी हो जाएगी। वो ट्रेनिंग कर रहे हैं और डॉक्टर कह रहे हैं कि उनके पास ज्यादा समय नहीं है। आप उन्हें ज्यादा टाइम नहीं दे रहे हैं। आप उनके परिवार को भी इसमें शामिल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले कहा जाता है कि अब उनकी वापसी हो जाएगी। आप खुद कह रहे हैं कि मैं फिट हूं और वापसी करने के लिए तैयार हूं। आप उनकी इंजरी के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं। आपने अचानक उनकी वापसी करा दी और इससे नुकसान भी उन्हें ही हुआ होगा। आपने कभी नहीं बताया कि उनकी इंजरी क्या थी। आपने नहीं बताया कि कितने दिन तक वो बाहर रहेंगे। कुछ भी आपने खुलासा नहीं किया। इसका मतलब साफ है कि आपने सभी चीजें एक प्लान के तहत की थी। इंजरी पर बिल्कुल भी फोकस नहीं था।

youtube-cover

खैर अब बॉबी लैश्ले ने वापसी कर ली है और WrestleMania 38 में उनका बड़ा मुकाबला होगा। बॉबी लैश्ले इस मेगा इवेंट में किस तरह परफॉर्म करेंगे ये देखने वाली बात होगी। WrestleMania 38 के बाद भी लैश्ले के लिए क्या प्लान रहेगा इस पर सभी को ध्यान देना होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment