द डर्टी शीट्स पोडकास्ट नेटवर्क ने "DS 247 " शो के जरिए पूर्व WWE राइटर ब्रायन के साथ इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सैथ रॉलिंस ने अपना मनी इन द बैंक को कैश करवाया जिसके बाद वो 6 महीनों के लिए WWE चैंपियन बने। रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस ने अपने मनी इन द बैंक को कैश करवाया था, जब खिताब के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस काै मैच लच रहा था। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को पिन किया जिसके बाद ये मैच ट्रिपल थ्रैट मैच बन गया, जिसको सैथ से जीत लिया। इंटरव्यू के दौरान ब्रायन ने बताया कि बुकिंग और राइटिंग प्रोसेस को ध्यान में रखते हुए आखिरी पलों में प्लान कौ कैसे बदला जा सकता है इसके बारे में सोचा गया। ब्रायन के मुताबिक सैथ रॉलिंस की मनी इन द बैंक की स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त थी जब उन्होंने ने अपना बैंक कैश करवाया था। ब्रायन ने बताया कि रॉलिंस को मैच से कुछ समय पहले बताया गया था कि उन्हें अपना बैंक किस तरह से कैश करना है,वहीं पीपीवी के दो घंटे पहले उन्हें पूरी जानकारी दी गई थी। रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस का सामना ट्रिपल एच से हो सकता है, हालांकि अभी इस मैच की उम्मीद है जिसकी पुष्टि के लिए सैथ रॉलिंस अगले हफ्ते की रॉ में मैच के कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने आएंगे। डर्टी शीट्स ने ब्रायन के साथ दूसरा पोडकास्ट भी जारी कर दिया है जिसमें ब्रायन ने रैसलमेनिया 33 को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। खैर, रैसलमेनिया 31 के बाद सैथ रॉलिंस का साल काफी अच्छा गया था जिसमें उन्हें कई दिग्गजों को चैंपियनशिप के लिए हराया। हालांकि उसके बाद चोट के कारण उन्हें अपनी बेल्ट वापस देनी पड़ी और रैसलमेनिया 32 से भी दूर रहना पड़ा। वापसी के बाद फिर से रॉलिंस ने चैंपियनशिप हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अब सैथ चैंपियन नहीं है और ट्रिपल एच से बदला लेना चाहते है जिसके लिए वो भी जोश में हैं।