WWE के पूर्व राइटर ब्रायन मान ने डर्टी शीट्स के रैसलिंग थेरापी शो में इस साल होने वाले रैसलमेनिया को लेकर चर्चा की। साथ ही ये भी बताया कि अगर सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया से पहले चोट से ठीक नहीं होते तो उनकी जगह ट्रिपल एच के खिलाफ कौन लेगा। सैथ रॉलिंस घुटने की चोट से परेशान है, रॉलिंस को 30 जनवरी के शो के दौरान चोट लगी थी , जब ट्रिपल एच द्वारा समोआ जो ने अपना डेब्यू किया था। उस वक्त समोआ ने सैथ पर अटैक कर दिया था जिसके कारण वो चोटिल हो गए थे। चोट के बाद वापसी के लिए सैथ रॉलिंय रिहैब में काफी वक्त बिता रहे है, हालांकि चोट के बाद कहा गया था कि सैथ को लगभग 8 हफ्तों के लिए रैसलिंग से दूर रहना होगा। अभी तक कुछ तय नहीं है कि रैसलमेनिया में सैथ आएंगे भी या नहीं। चर्चा चल रही है कि अगर सैथ रॉलिंस की वापसी नहीं होती है तो उनकी जगह रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच के खिलाफ फिन बैलर को लाया जा सकता है। वहीं कुछ समय से फिन का नाम ट्रिपल एच के साथ जोड़ा जा रहा है। फिलहाल, सैथ रॉलिस को रैसलमेनिया 33 के लिए ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ना है जिसकी घोषणा हो चुकी है। जबकि फिन बैलर को अभी तक रैसलमेनिया कार्ड में जगह नहीं दी गई है। फिन लाइव इवेंट के दौरान रिंग में वापसी कर चुके हैं, कयास है कि रैसलमेनिया के बाद वो रॉ में दस्तक दे सकते है। खैर, अगर सैथ वापसी नहीं करते तो फिन को ट्रिपल एच के खिलाफ मौका देना काफी अच्छा प्लान हो सकता है, क्योंकि फिन को कंपनी लाइव इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ दिखा चुकी है जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था, अब देखना दिलचस्प होगा कि रैसलमेनिया 33 के ग्रैंड में ट्रिपल एच के खिलाफ किसको लड़ने का मौका मिलता है , लेकिन फैंस की पसंद को देखा जाए तो इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें रैसलमेनिया के द गेम के खिलाफ सैथ रॉलिंस को देखना है।