WWE के अन्य रैसलर्स का करियर 'दफ़न' करने वाले आरोपों पर जॉन सीना के रेस्पॉन्स का आंकलन

b3381-1504272786-800

रॉ के 28 अगस्त के एपिसोड में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच नो मर्सी के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त काफी गहमागहमी भरा माहौल रहा। सोशल मीडिया में सीना के रेंस को जुबानी तौर पर बेइज़्ज़त करने की बात काफी चर्चा में रही। हालांकि रेंस भी पीछे नहीं रहे और सीना की उन्होंने कई दफा बेइज़्ज़ती की। हालांकि माइक्रोफोन में हुए इस वॉर में सीना के अन्य रैसलर्स का करियर दफ़न कर देने वाली बात का इतिहास सामने आया। सीना ने इसके रेस्पॉन्स में कहा कि दफ़न करने का मतलब है कि फैंस के आंखों में दूसरों को नीचा दिखाना। सीना का अन्य टैलेंटेड रैसलर्स को उनके पीक में हराना पहले सिर्फ फैन ओपिनियन हुआ करता था लेकिन अब यह उनके खिलाफ फिउड करने वाले रैसलर्स के प्रोमो वॉर का अहम हिस्सा हो गया है। सीना और रोमन दोनों इस प्रोमो में इंट्रेस्टिंग पॉइंट्स लाते हैं, लेकिन कौन सी साइड सही है? इस आर्टिकल में हम सीना की डॉमिनेंट हिस्ट्री, दफ़न वाले कमेंट्स और सीना के उनपर रेस्पॉन्स पर बारीकी से नज़र डालेंगे


'Cena Wins Lol' का इतिहास

WWE में सीना को शुरू से ही कंपनी के टॉप रैसलर के रूप में चुन लिया गया था लेकिन उनके स्टारडम में कई मौके ऐसे आए जब WWE ने उन्हें किसी अन्य बेहतर डिज़र्विंग स्टार के ऊपर जीत दिलाई। काफी टैलेंटेड रैसलर्स निचले कार्ड से मेहनत कर ऊपर आते लेकिन सीना की वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता और वह अपना मोमेंटम खो बैठते। WWE अपने टॉप रैसलर सीना को हमेशा बैक करता था और उन्हें बड़े मैच जितवा कर और मजबूत दर्शाना चाहता था। काफी फैंस ने सीना द्वारा अपने विरोधियों का करियर दफ़न करने के दो तरीके बताएं हैं। पहला तरीका आसानी से हराने का था, जहां प्रोमो से लेकर मैच तक सीना हमेशा डोमिनेट करते थे। दूसरे तरीके में फिउड में सीना को अपने विरोधी से बेहतर दिखाने के लिए एक मैच में सीना को गलत तरीके से हारते हुए दिखाया जाता था और उन्हें सीरीज के बाकी दो मैच आसानी से जितवा दिए जाते थे। सीना से हारने के बाद हर टैलेंटेड सुपरस्टार को वापस मिड कार्ड में जाना पड़ता था और उनका करियर सीना के वजह से टेक ऑफ नहीं कर पाता था। कई दफा सीना अपने फिउड्स में बैक स्टेज पॉलिटिक्स का भी इस्तेमाल करते थे।

"Guys Like you bury guys like me" (आपके जैसा रैसलर, हमारे जैसे रैसलर्स के करियर दफ़न कर देते हैं)

bd13a-1504272951-800

सीएम पंक के पाइप बॉम्ब प्रोमो के बाद WWE ने अपने स्टोरीलाइन को काफी रीयलिस्टिक रखा है। पंक ने सीना के अन्य रैसलर्स का करियर दफन कर देने वाली बातों को 2012 में छेड़ा था, लेकिन एजे स्टाइल्स के साथ प्रोमो वॉर में यह बात खुलकर सामने आई थी। 2016--17 में काफी रैसलर्स सीना के खिलाफ फिउड में इस बहस का अपने प्रोमो में इस्तेमाल करते थे और सीना के पार्ट टाइम होने के बाद यह इशू और भी दिलचस्प हो गया है। लेकिन फिलहाल रेंस के साथ WWE दोबारा यही चीज़ें रिपीट कर रहा है जिससे फैंस काफी बौखला उठें हैं। रेंस के पुश से हाल कुछ ऐसा है कि सीना को नापसंद करने वाले लोग भी रेंस की जगह सीना को स्पॉटलाइट में देखना पसंद करेंगे। और सीना ने यह पॉइंट अपने प्रोमो में कही थी।

सीना का रेस्पॉन्स

6fe07-1504273445-800

सीना दूसरों का करियर दफ़न करने के आरोपों का उत्तर हमेशा कुछ पॉइंट्स में देतें हैं। पहले स्टेप में सीना लोगों को बताते हैं कि यह बहस लम्बे समय से चल रही है और इसमें किए गए दावों में सच्चाई नहीं है। इस पॉइंट के बाद वह सीएम पंक, डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स आदि रैसलर्स का नाम लेकर कहते हैं कि इन रैसलर्स ने मुझे हराया था जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ था। दूसरे स्टेप में सीना करियर दफ़न करने वाले दावों को पूरी तरह खारिज करते हैं और फिर एक काल्पनिक सीन क्रिएट कर बताते हैं कि वह क्या-क्या कर सकते थे लेकिन दूसरों की भलाई के लिए उन्होंने ऐसा नहीं किया। आखिरी स्टेप में सीना अपने विरोधी की सारी कमजोरियों को अपने प्रोमो के जरिये उजागर कर देते हैं और स्टोरीलाइन के लिए सबकुछ बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं, लेकिन सभी बातें 100% सच होतीं हैं। सीना के प्रोमो में की कई बातें हमेशा सीरियस होती हैं। सीना अब फिउड्स में काफी पर्सनल अटैक भी करते हैं और 2012 से 2016 के बीच उनके प्रोमो काफी विवाद में भी रहे थे।

"कॉर्पोरेट द्वारा बनाए हुए अवैध जॉन सीना"

0f7d1-1504273319-800

काफी फैंस का मानना है कि सीना की माइक स्किल्स के कारण ही वह इतने लम्बे वक्त तक WWE के टॉप पर हैं। एक तरफ जहां अन्य सुपरस्टार्स को स्क्रिप्ट दी जाती है, वहीं सीना को माइक में कुछ भी कहने का पूरा फ्रीडम दिया जाता है। लेकिन 28 अगस्त के रॉ के एडिशन में रेंस ने जब सीना से कहा कि वह उनके ब्लडलाइन के लिए एक इंसल्ट होंगे और सीना उनका करियर कभी दफ़न नहीं कर सकते, तो सीना ने बेहतरीन रेस्पॉन्स देते हुए कहा, "आपको इस बात पर शर्म आनी चाहिए क्योंकि मैं पार्टटाइम में अपना काम, आपके फुलटाइम की तुलना में बेहतर ढंग से कर सकता हूं।"

सच्चाई

b0daf-1504273835-800

सीना ने अन्य रैसलर्स का करियर दफ़न करने के कमेंट्स पर एक दफा कहा था कि दूसरे रैसलर्स मौके मिलने पर कंपनी के टॉप लेवल में नहीं रह पाते और इलीट लेवल में ऑपरेट करने में असफल रहने के कारण वह टॉप से फिसल जाते हैं। लेकिन काफी फैंस का मानना है कि सीना के टॉप पर होने के कारण ही दूसरों के लिए जगह नहीं रहती और उन्हें ऐसा दर्शाया जाता है कि वह इलीट लेवल के काबिल नहीं हैं। सीना अग्रेशन एरा में स्टार बने थे, ऐसा एरा जो एट्टीट्यूड एरा जितना कम्पटीटिव नहीं था, लेकिन PG एरा की तुलना में काफी खतनाक था। सीना को न तो राइटर्स द्वारा स्क्रिप्ट किए हुए शब्दों से डील करना पड़ा और न ही किसी बड़े रैसलर ने उनकी ग्रोथ रोकी। चाहे वो माने या न माने सीना की मौजूदगी के कारण ही काफी रैसलर्स का ग्राफ नीचे गिरा है और यही सच्चाई है। क्योंकि आप ऐसे एथलीट से रेस में कभी कम्पीट नहीं कर सकते जिसे पहले ही एडवांटेज मिला हुआ हो और सीना WWE में वही एथलीट हैं जिन्हें दूसरों पर एडवांटेज है। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: मनु मिश्रा