सीना का कहना कि अन्य रैसलर्स टॉप लेवल पर ऑपरेट नहीं कर पाते, क्या वह सही हैं?
Advertisement
रॉ के 28 अगस्त के एपिसोड में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच नो मर्सी के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त काफी गहमागहमी भरा माहौल रहा। सोशल मीडिया में सीना के रेंस को जुबानी तौर पर बेइज़्ज़त करने की बात काफी चर्चा में रही। हालांकि रेंस भी पीछे नहीं रहे और सीना की उन्होंने कई दफा बेइज़्ज़ती की।
हालांकि माइक्रोफोन में हुए इस वॉर में सीना के अन्य रैसलर्स का करियर दफ़न कर देने वाली बात का इतिहास सामने आया। सीना ने इसके रेस्पॉन्स में कहा कि दफ़न करने का मतलब है कि फैंस के आंखों में दूसरों को नीचा दिखाना।
सीना का अन्य टैलेंटेड रैसलर्स को उनके पीक में हराना पहले सिर्फ फैन ओपिनियन हुआ करता था लेकिन अब यह उनके खिलाफ फिउड करने वाले रैसलर्स के प्रोमो वॉर का अहम हिस्सा हो गया है। सीना और रोमन दोनों इस प्रोमो में इंट्रेस्टिंग पॉइंट्स लाते हैं, लेकिन कौन सी साइड सही है?
इस आर्टिकल में हम सीना की डॉमिनेंट हिस्ट्री, दफ़न वाले कमेंट्स और सीना के उनपर रेस्पॉन्स पर बारीकी से नज़र डालेंगे
'Cena Wins Lol' का इतिहास
WWE में सीना को शुरू से ही कंपनी के टॉप रैसलर के रूप में चुन लिया गया था लेकिन उनके स्टारडम में कई मौके ऐसे आए जब WWE ने उन्हें किसी अन्य बेहतर डिज़र्विंग स्टार के ऊपर जीत दिलाई। काफी टैलेंटेड रैसलर्स निचले कार्ड से मेहनत कर ऊपर आते लेकिन सीना की वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता और वह अपना मोमेंटम खो बैठते। WWE अपने टॉप रैसलर सीना को हमेशा बैक करता था और उन्हें बड़े मैच जितवा कर और मजबूत दर्शाना चाहता था।
काफी फैंस ने सीना द्वारा अपने विरोधियों का करियर दफ़न करने के दो तरीके बताएं हैं। पहला तरीका आसानी से हराने का था, जहां प्रोमो से लेकर मैच तक सीना हमेशा डोमिनेट करते थे। दूसरे तरीके में फिउड में सीना को अपने विरोधी से बेहतर दिखाने के लिए एक मैच में सीना को गलत तरीके से हारते हुए दिखाया जाता था और उन्हें सीरीज के बाकी दो मैच आसानी से जितवा दिए जाते थे।
सीना से हारने के बाद हर टैलेंटेड सुपरस्टार को वापस मिड कार्ड में जाना पड़ता था और उनका करियर सीना के वजह से टेक ऑफ नहीं कर पाता था। कई दफा सीना अपने फिउड्स में बैक स्टेज पॉलिटिक्स का भी इस्तेमाल करते थे।