सच्चाई
सीना ने अन्य रैसलर्स का करियर दफ़न करने के कमेंट्स पर एक दफा कहा था कि दूसरे रैसलर्स मौके मिलने पर कंपनी के टॉप लेवल में नहीं रह पाते और इलीट लेवल में ऑपरेट करने में असफल रहने के कारण वह टॉप से फिसल जाते हैं। लेकिन काफी फैंस का मानना है कि सीना के टॉप पर होने के कारण ही दूसरों के लिए जगह नहीं रहती और उन्हें ऐसा दर्शाया जाता है कि वह इलीट लेवल के काबिल नहीं हैं। सीना अग्रेशन एरा में स्टार बने थे, ऐसा एरा जो एट्टीट्यूड एरा जितना कम्पटीटिव नहीं था, लेकिन PG एरा की तुलना में काफी खतनाक था। सीना को न तो राइटर्स द्वारा स्क्रिप्ट किए हुए शब्दों से डील करना पड़ा और न ही किसी बड़े रैसलर ने उनकी ग्रोथ रोकी। चाहे वो माने या न माने सीना की मौजूदगी के कारण ही काफी रैसलर्स का ग्राफ नीचे गिरा है और यही सच्चाई है। क्योंकि आप ऐसे एथलीट से रेस में कभी कम्पीट नहीं कर सकते जिसे पहले ही एडवांटेज मिला हुआ हो और सीना WWE में वही एथलीट हैं जिन्हें दूसरों पर एडवांटेज है। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: मनु मिश्रा