WWE ने हाल ही में वॉरबीयर्ड हैनसन और रेमंड रोव को साइन किया है। वॉर मशीन टैग टीम के रुप में फेमस हैनसन और रेमंड ने इंडिपेंडेंट सर्किट और न्यू जापान प्रो रेसलिंग में पिछले कई सालों से शानदार मैच दिए है। दोनों सुपरस्टार ने दो अलग-अलग मौकों पर IWGP टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। हमारे ख्याल से अगर इन्हें WWE में कुछ दिलचस्प फिउड में शामिल किया जाए तो यह टीम NXT या फिर WWE टैग टीम चैंपियन बन सकती है। आइए इसी कड़ी में नज़र डालते हैं टैग टीम वार मशीन के WWE के 5 दिलचस्प मुकाबलों पर जिनमें वह शामिल हो सकते हैं।
द क्लब
पूर्व IWGP चैंपियन कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज एक शानदार टैग टीम हैं और ये टैग टीम जानती है कि एक शानदार मुकाबला कैसे करना हैं। इनकी स्टोरीलाइन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बैलर क्लब के रुप में वह एक हील बनने से पीछे हट रहे हैं। हमारे ख्याल से अगर द क्लब के वॉर मशीन के साथ इतिहास को देखते हुए अगर फिउड कराई जाए तो यह काफी दिलचस्प होगा। अगर WWE इन्हें और समय देता है तो फिर ये टैग टीम आने वाले समय में काफी शानदार फिउड दे सकती है।
ब्लजन ब्रदर्स
ब्लजन ब्रदर्स के रुप में आने के बाद ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन स्मैकडाउन लाइव पर दो बीस्ट के रुप में परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार रिंग में काफी क्रूर और खतरनाक तरीके से प्रदर्शन करते हैं। ब्लजन ब्रदर्स के जल्द ही द उसोज के साथ मैच होने की संभानवा है और दोनों टीमें एक साथ मिलकर शानदार काम कर सकती हैं। इसी तरह से ब्लजन ब्रदर्स को वॉर मशीन के खिलाफ उतारकर उन्हें चैंपियनशिप की ओर बढ़ने का मौका देना चाहिए।
द उसोज
इससे पहले की वॉर मशीन टैग टीम चैंपियंस के रुप में ब्लजन ब्रदर्स का पीछा करें, उन्हें स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम द उसोज के साथ जरुर मुकाबला करना चाहिए। द उसोज WWE में ऐसी टैग टीम है जो लगातार शानदार परफॉर्मेंस देती आ रही है। अगर मेन रोस्टर पर वॉर मशीन द उसोज के खिलाफ डेब्यू करती है तो यह वाकई काफी शानदार होगा।
द बार
WWE के सबसे फिट और शानदार प्रतिद्वंदी शेमस और सिजेरो ने WWE में द बार टैग टीम के रुप में अपनी पहचान बनाई है। दोनों ही सुपरस्टार्स में ऐसी क्षमता है जो फिउड को एक नए स्तर तक ले जाती है। द बार ने WWE में कई शानदार मैच दिए है। इसी तरह वॉर मशीन के दोनों सुपरस्टार जिन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट और न्यू जापान प्रो रेसलिंग में काफी शानदार मैच दिए हैं। ऐसे में अगर वॉर मशीन को द बार के साथ मुकाबले में शामिल किया जाता है तो फैंस इस फिउड का आनंद जरूर लेंगे।
द ऑथर्स ऑफ पेन
अभी फिलहाल वॉर मशीन की जिस फिउड में शामिल होने की सबसे अधिक संभावना है, वह है NXT पर द ऑथर्स ऑफ पेन। उम्मीद है कि वॉर मशीन टीवी पर ऑथर्स ऑफ पेन के साथ मुकाबले में नज़र आएंगे। NXT ब्रांड पर ऑथर्स ऑफ पेन लगातार शानदार मुकाबले देते जा रहे हैं और ऐसे में संभावना है कि वे जल्द ही मेन रोस्टर पर डेब्यू करेंगे जिसके बाद वॉर मशीन NXT पर उनकी जगह लेगी। लेखक: एडम डॉर्मर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव