ब्लजन ब्रदर्स
ब्लजन ब्रदर्स के रुप में आने के बाद ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन स्मैकडाउन लाइव पर दो बीस्ट के रुप में परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार रिंग में काफी क्रूर और खतरनाक तरीके से प्रदर्शन करते हैं। ब्लजन ब्रदर्स के जल्द ही द उसोज के साथ मैच होने की संभानवा है और दोनों टीमें एक साथ मिलकर शानदार काम कर सकती हैं। इसी तरह से ब्लजन ब्रदर्स को वॉर मशीन के खिलाफ उतारकर उन्हें चैंपियनशिप की ओर बढ़ने का मौका देना चाहिए।
Edited by Staff Editor