रॉयल रंबल का जबसे एलान हुआ है तभी से कयास लगाया जा रहा है कि इस बार विजेता कौन होगा। हालांकि अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी विनर पर चर्चा तेज हो रही है। Cageside Seats रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार स्मैकडाउन का सुपरस्टार मैंस रॉयल रंबल को जीत सकता है। रॉयल रंबल 80 के दशक से चल रहा है लेकिन जबसे ब्रांड अलग हुए है तबसे ज्यादातर स्मैकडाउन के विजेता ही सामने आए है। पिछले साल भी रैंडी ऑर्टन ने जीत हासिल की थी जो ब्लू ब्रांड का हिस्सा थे। ब्रांड के अलग होने के बाद 10 बार रॉयल रंबल हुआ है जिसमें 7 बार स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स जीता है जबकि तीन बार रेड ब्रांड के रैसलर ने जीत दर्ज की है। अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती है तो सीना और रोमन रेंस इस बार रॉयल रंबल तको नहीं जीतने वाले है। क्योंकि रोमन रेंस रॉ के सुपरस्टार है जबकि सीना एक फ्री एंजेट हैं। जबकि अनुमान ये भी लगाया गया है कि रोमन रेंस इस बार जीत दर्ज कर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ेंगे। अब रॉयल रंबल के बाद अगला पीपीवी एलिमिनेशन चेंबर है जो रॉ का एक्सक्लूसिव इवेंट होगा। जिसमें रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर हो सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ फैंस का मानना है कि सीना इन बार रॉयल रंबल को जीतेंगे और रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। सीना के साल 2008 में भी रॉयल रंबल को जीता था जिसकी वो इस बार 10वीं सालगिरह मनाएंगे। वहीं अगर सीना चैंपियनशिप जीत जाते है तो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ कर 17वां खिताब जीतेंगे। डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक सीना के लिए रैसलमेनिया का प्लान चैंपियनशिप से बढ़कर है, कयास लगाया जा रहा है कि सीना किसी बड़े दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ है।