WWE ने एलान कर दिया है कि साल के सबसे अच्छे पे-पर-व्यू में से एक एक्सट्रीम रूल रॉ ब्रैंड का एक्सक्लूजिव पीपीवी होगा। एक्सट्रीम रूल्स बाल्टीमोर के रॉयल फार्म्स एरिना में होगा। एक्सट्रीम रूल्स 4 जून को होगा और टिकटों को बिक्री इस रविवार से शुरु हो जाएगी। एक्सट्रीम रूल्स के होने की तारीख पहले से पता था, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि ये रॉ या स्मैकडाउन में से किस ब्रैंड का पीपीवी होगा। WWE ने इसका एलान कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। एक्सट्रीम रूल्स इवेंट की शुरुआत 2009 से हुई थी। ये साल के सबसे बेहतरीन इवेंट्स में से एक बन गया क्योंकि फैंस को इसमें चौंकाने वाले मैच और शानदार वापसी देखने को मिलती रही है। चाहे 2012 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुई फाइट हो या फिर पिछले साल सैथ रॉलिंस द्वारा शानदार वापसी करना। पिछले साल ब्रैंड स्पलिट के आने के बाद से काफी सारे पीपीवी पर आशंका के बादल मंडराने लगे थे। फैंस को लग रहा था कि एक्सट्रीम रूल्स और मनी इन द बैंक जैसे इवेंट में दोनों शो के स्टार्स हिस्सा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मैकडाउन को मनी इन द बैंक पीपीवी मिला है, जोकि एक्सट्रीम रूल्स के खत्म होने के बाद 18 जून को मिसोरी में होगा। ब्लू ब्रैंड के पास मनी इन द बैंक और एलिमिनेशन चैंबर जैसे इवेंट हैं। यह दूसरा मौका होगा, जब एक्सट्रीम रूल्स बाल्टीमोर में होने जा रहा है। इससे पहले ये इवेंट 7 साल पहले यहां हुआ था, जिसमें हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में जॉन सीना ने बतिस्ता को मात दी थी। WWE एक्सट्रीम रूल्स की टिकटों की बिक्री रविवार से शुरु हो जाएगी। WWE इसी उम्मीद में होगी कि एक्सट्रीम रूल्स की ज्यादा से ज्यादा टिकटें बिकें। रैसलमेनिया के अच्छा होने का प्रभाव उसके बाद होने वाले इवेंट्स पर जरूर पड़ सकता है। फिलहाल WWE का पूरा ध्यान रैसलमेनिया पर टिका हुआ है।