एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का आयोजन सफलतापूर्वक खत्म हो चुका है।इस पीपीवी मेें कुल सात चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। जिसमें से दो में बदलाव हुए। दोनों ब्रांड के इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप , इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप, दोनों ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर रखा गया। मेन इवेंट मे सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगरल का 30 मिनट आयरन मैन मैच हुआ। जबकि केविन ओवंस और स्ट्रोमैन का स्टील केज मैच देखने को मिला। ये पीपीवी दोनों ब्रांड का था। दोनों ब्रांड से एक- एक चैंपियनशिप बदली गई है। वहीं रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का सिंगल्स मैच हुआ जिसको काफी पंसद किया गया। लगभग 4 घंटे के इस शो को फैंस द्वारा मिलाजुला रिएक्शन मिला। इस पीपीवी में काफी चौंकाने वाले निर्णय भी हुए। WWE यूनिवर्स ने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा भी होगा। कई निर्णयों को फैंस ने पसंद भी किया और कई निर्णयों से फैंस को निराशा भी हासिल हुई। आइए जानते है 5 ऐसे चौंकाने वाले निर्णयों के बारे में जिनसे पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया।
#मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच का होना
इस निर्णय ने सभी को चौंका दिया। पहले उम्मीद ये थी कि पहले रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मैच के साथ शो खत्म होगा लेकिन हुआ कुछ अलग ही। बैकस्टेज में इस मैच को ज्यादा पंसद किया गया था। जिस वजह से ये मेन इवेंट में ये मैच हुआ। हालांकि WWE चैंपियनशिप के बारे में भी लोगों ने सोचा था लेकिन उन्हें भी पसंद नहीं किया गया था।
#6 सेकंड में जैफ हार्डी का हारना
नाकामुरा चैंपियन बनने योग्य थे। WWE चैंपियनशिप हारने के बाद यूएस चैंपियन जीतना उनके लिए जरूरी था। जैफ हार्डी और नाकामुरा का मैच सिर्फ 6 सेकंड रहा। नाकामुरा ने अपने ही अंदाज में लो ब्लो देकर मैच खत्म कर दिया। इसके बाद रैंडी ऑर्टन भी आए और उन्होंने जैफ हार्डी पर अटैक किया। लेकिन नाकामुरा का मात्र 6 सेकंड में जीतना कई फैंस को अच्छा नहीं लगा। फैंस इस मैच को लंबा देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
#रैंडी ऑर्टन का हील टर्न
रैंडी ऑर्टन का हील टर्न लेना इस पीपीवी का सबसे खास मोमेंट था। कई दिनों से फैंस ये चाहते थे कि रैंडी हील के किरदार में आए। बीच में रैंडी गायब भी हो गए थे। नाकामुरा और जैफ हार्डी के मैच के बाद रैंडी ने आकर जैफ को बुरी तरह मारा। स्मैकडाउन के आने वाले अगले एपिसोड में अब मजा आएगा। क्योंकि रैंडी हमेशा हील के लिए जाने जाते है।
#बी टीम का रॉ टैग टीम चैंपियन बनना
ये सबसे चौंकाने वाला पल था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि बो डैलस और कर्टिस एक्सल चैंपियन बन जाएंगे। लेकिन मैट हार्डी और ब्रे वायट को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि ये फैसला लेना WWE के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इसका प्रभाव समरस्लैम में देखने को मिल सकता है। फैंस को इन दोनों का जीतना कुछ अच्छा नहीं लगा।
#साफतौर पर रोमन रेंस की हार
किसी ने नहीं सोचा था कि रोमन रेंस इस मैच में हार जाएंगे। इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। बॉबी लैश्ले के लिए ये शानदार पल था। बहुत टाइम से कंपनी के पोस्टर बॉय रोमन रेंस यहां सीधे सीधे हार गए। लैश्ले अब लैैसनर को चैलेंज करेंगे। तो वहीं रोमन रेंस समरस्लैम में सैथ रॉलिंस या फिर डीन एंब्रोज के साथ जुड़ेंगे। कई फैंस को मजा भी आया होगा रोमन रेंस के हारने पर लेकिन रोमन रेंस के साथ ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी आसानी से वो हार गए।