#6 सेकंड में जैफ हार्डी का हारना
नाकामुरा चैंपियन बनने योग्य थे। WWE चैंपियनशिप हारने के बाद यूएस चैंपियन जीतना उनके लिए जरूरी था। जैफ हार्डी और नाकामुरा का मैच सिर्फ 6 सेकंड रहा। नाकामुरा ने अपने ही अंदाज में लो ब्लो देकर मैच खत्म कर दिया। इसके बाद रैंडी ऑर्टन भी आए और उन्होंने जैफ हार्डी पर अटैक किया। लेकिन नाकामुरा का मात्र 6 सेकंड में जीतना कई फैंस को अच्छा नहीं लगा। फैंस इस मैच को लंबा देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
Edited by Staff Editor