#साफतौर पर रोमन रेंस की हार
किसी ने नहीं सोचा था कि रोमन रेंस इस मैच में हार जाएंगे। इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। बॉबी लैश्ले के लिए ये शानदार पल था। बहुत टाइम से कंपनी के पोस्टर बॉय रोमन रेंस यहां सीधे सीधे हार गए। लैश्ले अब लैैसनर को चैलेंज करेंगे। तो वहीं रोमन रेंस समरस्लैम में सैथ रॉलिंस या फिर डीन एंब्रोज के साथ जुड़ेंगे। कई फैंस को मजा भी आया होगा रोमन रेंस के हारने पर लेकिन रोमन रेंस के साथ ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी आसानी से वो हार गए।
Edited by Staff Editor