Extreme Rules 2018: सभी मैचों का विश्लेषण और संभावित विजेता

एक्सट्रीम रूल्स इस रविवार को होगा। लेकिन इस समय के मैच कार्ड को लेकर कोई उत्सुकता बनती नहीं दिख रही है। इस शो में 11 मैच हैं और उससे भी ज्यादा बड़ी बात है कि इनमें कई मैच तो उस स्तर के भी नहीं है जो एक्सट्रीम रूल्स में होने चाहिए।
इन मैचों के दौरान कोई बड़ी मजेदार बात भी नहीं दिख रही है कि कुछ रोमांच आए क्योंकि इनके बीच की कहानियों को सही से बढ़ाया नहीं गया है।
आइए जानते है कि एक्सट्रीम रूल्स में कौन-कौन से मैच होंगे और मैच का विजेता संभावित कौन बनेगा।

#11 असुका बनाम कार्मेला

इस शो के दौरान असुका दूसरी बार कार्मेला से लड़ेंगी, लेकिन कार्मेला अपने प्रतिद्वंदी को हमेशा नीचे ही खींचती हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है शार्लेट फ्लेयर रैसलमेनिया में और असुका मनी इन द बैंक में।
इससे ये साबित होता है कि शार्क केज और एल्सवर्थ का वो कलर स्प्रे फिर से कहानी खराब कर सकता है।

#10 एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स

इनके बीच रैसलमेनिया और बैकलैश में हुए मैच काफी खराब रहे और इस शो में भी ऐसे ही परिणाम की संभावना है। अगर कोई चीज़ इस मैच को बचा सकती है तो वो है इनके बीच होने वाले मैच का एक्सट्रीम रूल्स होना। अगर इस स्टिपुलेशन से कुछ धमाल होता है तो अच्छी बात है।

#9 डिलिटर ऑफ वर्ल्ड्स बनाम द बी टीम

एक तरफ वो टीम है जो चैंपियन है और लगातार हंसती रहती है तो दूसरी तरफ वो टीम जो जॉबर है और उसमें अभी वो स्थिति नहीं कि वो टाइटल्स के लिए लड़े।
वैसे भी मैट का इस टीम से लगातार हारना चैंपियंस के लिए अच्छा नहीं है। इस मैच में भी कोई अच्छा अनुभव होना मुमकिन नहीं लगता।

#8 जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा

जैफ हाल में कई चोटों से उबर रहे हैं और उनके मिज़ तथा डेनियल ब्रायन के साथ मैच अच्छे रहे हैं, लेकिन यही बात शिंस्के नाकामुरा के लिए नहीं कही जा सकती।
इनके बीच मैच अच्छा होगा लेकिन चूंकि इनके बीच फिउड को बिल्ड नहीं किया गया, और अगर एलमास समरस्लैम में हार्डी को चैलेंज नहीं कर रहे हों, तो कम्पनी शिंस्के को चैंपियन बना दे।

#7 रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले

इस मैच को भी सही से बिल्ड नहीं किया गया है और इसलिए इसको मेन इवेंट नहीं होना चाहिए। इस मैच में रेंस लैसनर कर हाथों 2 बार हारने की वजह से कमज़ोर लग रहे हैं जबकि लैश्ले भी काफी नार्मल हैं।
अगर इनका रिंग में प्रदर्शन अच्छा रहेगा तो कमाल का मैच देखने को मिल सकता है।

#6 फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन

बांकी मैचेज़ की तरह इस मैच में कोई बिल्डअप नहीं था और हमें अगर कुछ अच्छा देखने को मिलेगा तो वो होगा बैलर का रिंग में काम और कॉर्बिन का छोटे कद के रैसलर्स के साथ अच्छा काम।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस

अब जब तक ब्रॉक लैसनर WWE रिंग में नहीं आते तब तक स्ट्रोमैन को किसी तरह व्यस्त रखना है और ये मैच सिर्फ उसकी भरपाई कर रहा है।
पिछली बार स्ट्रोमैन ने बिग शो को केज से बाहर फेंक दिया था, इस बार क्या होगा?

#4 टीम हैल नो बनाम ब्लजिन ब्रदर्स

अब ये एक अच्छा मैच है और इसमें ब्रायन और उनके साथी केन का मुकाबला एक ज़बरदस्त टीम से होगा जो उनके रास्ते में हर बाधा लाएंगे।
इसको किस तरह से डेनियल संभालते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।

#3 सैनिटी बनाम न्यू डे

जिस मैच को मेन शो में होना चाहिए था उसे प्री-शो में जगह दी गई है। अब चूंकि इस मैच में टेबल्स का स्टिपुलेशन है तो हमें कुछ ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है और अगर सैनिटी अपने नाम और काम को जारी रखती है तो हमें कुछ ज़बरदस्त देखने को मिलेगा।

#2 एजे स्टाइल्स बनाम रूसेव

इस मैच में रूसेव टाइटल तो नहीं जीतेंगे लेकिन उनकी लम्बे समय से चल रही जद्दोजहद को एक मौका देना तो बनता है।
वहीं स्टाइल्स नाकामुरा के साथ हुए मैच की वजह से काफी मेहनत के बाद खुद के लिए जगह बना सकेंगे तांकि समरस्लैम का आनंद बढ़ जाए।

#1 डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस

ये दोनों ज़बरदस्त रैसलर हैं और इनके बीच 30 मिनट का आयरन मैन मैच काफी ज़बरदस्त होगा। इस मैच के दौरान ड्रयू मैकइंटायर भी रिंग के साथ में होंगे और ये मुमकिन है कि ये ज़िगलर को जीत दिलाने में मदद करें।
लेखक: सीज़र ऑगस्टस 4; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications