#8 जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा
जैफ हाल में कई चोटों से उबर रहे हैं और उनके मिज़ तथा डेनियल ब्रायन के साथ मैच अच्छे रहे हैं, लेकिन यही बात शिंस्के नाकामुरा के लिए नहीं कही जा सकती।
इनके बीच मैच अच्छा होगा लेकिन चूंकि इनके बीच फिउड को बिल्ड नहीं किया गया, और अगर एलमास समरस्लैम में हार्डी को चैलेंज नहीं कर रहे हों, तो कम्पनी शिंस्के को चैंपियन बना दे।
Edited by Staff Editor