एक्सट्रीम रूल्स इस रविवार को होगा। लेकिन इस समय के मैच कार्ड को लेकर कोई उत्सुकता बनती नहीं दिख रही है। इस शो में 11 मैच हैं और उससे भी ज्यादा बड़ी बात है कि इनमें कई मैच तो उस स्तर के भी नहीं है जो एक्सट्रीम रूल्स में होने चाहिए। इन मैचों के दौरान कोई बड़ी मजेदार बात भी नहीं दिख रही है कि कुछ रोमांच आए क्योंकि इनके बीच की कहानियों को सही से बढ़ाया नहीं गया है। आइए जानते है कि एक्सट्रीम रूल्स में कौन-कौन से मैच होंगे और मैच का विजेता संभावित कौन बनेगा। #11 असुका बनाम कार्मेला इस शो के दौरान असुका दूसरी बार कार्मेला से लड़ेंगी, लेकिन कार्मेला अपने प्रतिद्वंदी को हमेशा नीचे ही खींचती हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है शार्लेट फ्लेयर रैसलमेनिया में और असुका मनी इन द बैंक में। इससे ये साबित होता है कि शार्क केज और एल्सवर्थ का वो कलर स्प्रे फिर से कहानी खराब कर सकता है।