WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है। Extreme Rules के लिए केवल 6 मैचों की घोषणा हुई है जिनमें से 5 मैच चैंपियनशिप के लिए है जबकि एक नॉन-टाइटल मैच है। इस पीपीवी में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच है और इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना डीमन फिन बैलर (Finn Balor) से होना है।हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि इस पीपीवी के मैच कार्ड में WWE चैंपियनशिप मैच को शामिल नहीं किया गया है। बता दें, Extreme Rules के लिए बॉबी लैश्ले vs रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में इस मैच को Raw के एक एपिसोड में कराया गया था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इसी मैच के बाद बिग ई अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बने थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अंतिम समय में Extreme Rules पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच को शामिल करना चाहिए।4- WWE Extreme Rules में बॉबी लैश्ले को उनका रीमैच देने के लिए View this post on Instagram A post shared by Bobby Lashley (@bobbylashley)कुछ हफ्ते पहले Raw में बिग ई ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया चैंपियन बनते हुए बॉबी लैश्ले के 196 दिन लंबे WWE चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया था। देखा जाए तो लैश्ले ने WWE चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया था लेकिन टाइटल हारने के बाद अभी तक लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए उनका रीमैच नहीं मिला है।यही कारण है कि Extreme Rules में WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया जाना चाहिए ताकि लैश्ले को उनका रीमैच मिल सके। देखा जाए तो Extreme Rules का बिल्ड-अप समाप्त होने के बाद भी इस पीपीवी के मैच कार्ड में WWE चैंपियनशिप मैच को शामिल नहीं किया जाना हैरान करता है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि कंपनी Extreme Rules में इस मैच का आयोजन नहीं कराएगी।