WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है। Extreme Rules के लिए केवल 6 मैचों की घोषणा हुई है जिनमें से 5 मैच चैंपियनशिप के लिए है जबकि एक नॉन-टाइटल मैच है। इस पीपीवी में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच है और इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना डीमन फिन बैलर (Finn Balor) से होना है।
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि इस पीपीवी के मैच कार्ड में WWE चैंपियनशिप मैच को शामिल नहीं किया गया है। बता दें, Extreme Rules के लिए बॉबी लैश्ले vs रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में इस मैच को Raw के एक एपिसोड में कराया गया था।
इसी मैच के बाद बिग ई अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बने थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अंतिम समय में Extreme Rules पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच को शामिल करना चाहिए।
4- WWE Extreme Rules में बॉबी लैश्ले को उनका रीमैच देने के लिए
कुछ हफ्ते पहले Raw में बिग ई ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया चैंपियन बनते हुए बॉबी लैश्ले के 196 दिन लंबे WWE चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया था। देखा जाए तो लैश्ले ने WWE चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया था लेकिन टाइटल हारने के बाद अभी तक लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए उनका रीमैच नहीं मिला है।
यही कारण है कि Extreme Rules में WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया जाना चाहिए ताकि लैश्ले को उनका रीमैच मिल सके। देखा जाए तो Extreme Rules का बिल्ड-अप समाप्त होने के बाद भी इस पीपीवी के मैच कार्ड में WWE चैंपियनशिप मैच को शामिल नहीं किया जाना हैरान करता है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि कंपनी Extreme Rules में इस मैच का आयोजन नहीं कराएगी।
3- WWE Extreme Rules के लिए Raw की तरफ से केवल दो मैचों की घोषणा हुई है
WWE Extreme Rules के लिए कुल 6 मैचों की घोषणा हुई है लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस पीपीवी में Raw की तरफ से केवल 2 मैचों की घोषणा हुई है। बता दें, Extreme Rules में Raw की तरफ से यूएस चैंपियनशिप और Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की घोषणा हुई है।
यही कारण है कि इस पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा करके Raw के मैच कार्ड को बेहतर बनाना चाहिए। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी इस मैच को पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल करती है या नहीं।
2- WWE Extreme Rules पीपीवी का रोमांच बढ़ाने के लिए
WWE Extreme Rules के लिए फैंस की रोमन रेंस vs डीमन फिन बैलर मैच को लेकर उत्सुकता सबसे ज्यादा है। इस पीपीवी में और भी कई बेहतरीन मैच बुक किये गए हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि Extreme Rules के मैच कार्ड में WWE चैंपियनशिप मैच की कमी खल रही है।
यही कारण है कि इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच को जरूर शामिल किया जाना चाहिए। अगर कंपनी अंतिम समय में पीपीवी में इस मैच को शामिल करती हैं तो यह बात तो पक्की है कि इससे पीपीवी का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
1- WWE चैंपियनशिप रेड ब्रांड की टॉप चैंपियनशिप है
जैसा कि हमने आपको बताया कि Extreme Rules के लिए रेड ब्रांड की तरफ से केवल दो मैचों की घोषणा की गई है। हैरानी की बात यह है कि रेड ब्रांड के टॉप चैंपियनशिप यानि WWE चैंपियनशिप को ही इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं मिली है।
हालांकि, रेड ब्रांड की टॉप चैंपियनशिप होने के नाते WWE चैंपियनशिप को अंतिम समय में Extreme Rules के मैच कार्ड में जरूर शामिल किया जाना चाहिए और अभी तक इस चैंपियनशिप को पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल नहीं करना बड़ी गलती है।