सभी फैंस को पता है कि रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का मुकाबला एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होगा। और मेन इवेंट में ये मैच होगा। लेकिन ये प्लान सिर्फ इस सोमवार तक ही था। ये बात केजसाइट शीट्स और रैसलिंग वोट्स ने बताई है। अब मेन इवेंट में भारी बदलाव हो सकता है। खैर अभी जो मेन इवेंट को लेकर अपडेट आया है इसमें ये बात सामने आई है कि सैथ रॉलिंस और जिगलर के मैच को यहां शानदार बनाया जा सकता है। इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं। एक्सट्रीम रूल्स में WWE चैंपियनशिप के लिए भी एजे स्टाइल्स और रूसेव के बीच मैच होगा। ये मैच भी शो के मेन इवेंट में हो सकता है। दोनों के बीच शानदार मैच होने की उम्मीद है। हालांकि रोमन रेंस और लैश्ले का मैच इसलिए खास है क्योंकि इन दोनों में से जो जीतेगा वो ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। हाल ही में ये बात कंफर्म हुई है कि समरस्लैम में लैसनर अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। यहां या तो इस पीपीवी का अंत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के साथ होगा और या फिर लैश्ले और रोमन रेंस के मैच के साथ होगा। इससे पहले अंतिम बार मेन इवेंट में रोमन रेंस बैकलैश में नजर आए थे। रोमन रेंस को क्राउड द्वारा मेन इवेंट समर्थन मिलेगा या नहीं इस बात का कुछ पता नहीं है। उधर जिगलर और सैथ रॉलिंस ने रॉ में काफी अच्छे मैच दिए है। मैकइंटायर ने इनके मैचों में दखलअंदाजी की है। इस हफ्ते मैकइंटायर ने जीत भी सैथ रॉलिंस पर हासिल की। बैकस्टेज में ये बातें चल रही है कि मैकइंटायर को बड़ा पुश दिया जा सकता है, जिस वजह से ये मैच मेन इवेंट में होने की उम्मीद है। इस रविवार को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का आयोजन होगा। मैच कार्ड में कई शानदार मैचों को शामिल किया गया है। लेकिन सभी की नजरें लैश्ले और रोमन रेंस के मैच पर होंगी।