एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में अब कुछ दिनों का वक्त बचा है। इस बार का ये पीपीवी काफी शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें कई बड़े मैच को बुक किया गया है। ये पीपीवी भी दोनों ब्रांड का होगा। पीपीवी में कुल सात चैंपियनशिप मैच होने हैं , जिसमें दोनों ब्रांड के टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप शामिल है। सिर्फ ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इसका हिस्सा नहीं बनाया गया है। जबकि दो सिंगल्स मैच, एक स्टील केज और दो किक ऑफ मैच होगा। कुल मिलाकर 12 मैच होने वाले हैं। वहीं पुराने दुश्मनों का मैच अब तय कर दिया गया है। चलिए नजर डालते है एक्सट्रीम रूल्स के मैच कार्ड पर-
-द न्यू डे Vs सैनिटी (किक ऑफ मैच)
सिनकारा Vs एंड्राडे अल्मास (किक ऑफ मैच)
-एजे स्टाइल्स Vs रुसेव (WWE चैंपियनशिप मैच)
-कार्मेला Vs असुका (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-एलेक्सा ब्लिस Vs नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-ब्रे वायट-मैट हार्डी Vs बी टीम (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-केन-डेनियन ब्रायन Vs ब्लजिन ब्रदर्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-सैथ रॉलिंस Vs डॉल्फ जिगलर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, 30 मिनट आयरन मैन मैच)
-जैफ हार्डी Vs शिंस्के नाकामुरा (यूएस चैंपियनशिप मैच)
-बॉन स्ट्रोमैन Vs केविन ओवंस (स्टील केज मैच)
-बॉबी लैश्ले Vs रोमन रेंस (सिंगल्स मैच)
-बैरन कॉर्बिन Vs फिन बैलर (सिंगल्स मैच)
खैर, अब मैच कार्ड पूरी तरह से तैयार कर दिया गया, अब देखना होगा कि 15 जुलाई(भारत में 16 जुलाई) को होने वाली एक्सट्रीम रूल्स में क्या क्या देखने को मिलता है।