हार्डी बॉयज का टैग टीम चैंपियनशिप के खिताब जीतने पर इस रविवार को लगाम लग जाएगी। डीएस ब्रेकिंग न्यूज शो में ये खुलासा हुआ है कि एकस्ट्रीम रूल्स पीपीवी में कई चैंपियनशिप पर बदलाव हो जाेगा। उसमें से एक टैग टीम चैंपियनशिप भी है।
इस रविवार को एक्सट्रीम रूल्स में चार टाइटल मैच होंगे। जिसमें टैग टीम, इंटरकॉन्टिनेंटल, क्रूजरवेट और विमेंस चैंपियनशिप के मुकाबले होंगे। जैसा की पहले भी कहा गया था कि समरस्लैम से पहले इस पीपीवी में कई चैंपियशिप में बदलाव हो जाएगा। शेमस और सिजेरो एक्सट्रीम रूल्स पीपीव में हार्डी ब्रदर्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर लेंगे। पिछले महीने पेबैक में हार्डी बॉयज के खिलाफ हारने के बाद शेमस और सिजेरो ने हील टर्न अपना लिया था। इसके बाद मैट और जैफ हार्डी के खिलाफ ये कई मैच हार चुके है। लेकिन अब हार्डी बॉयज एक्सट्रीम रूल्स में अपना टाइटल गंवा देंगे। और इस बात की पुष्टि हो चुकी है। ये मैच स्टील केज मैच होना है। एक्सट्रीम रूल्स रॉ का एक बड़ा पीपीवी है, जो की इस रविवार को होगा। इसमें एक फैटल 5 वे मैच भी होगा। जिसमें सैथ रॉलिंस, समोआ जो, फिन बैलर, रोमन रेंस और ब्रे वायट हिस्सा लेंगे। जो इस मैच को जीतेगा वो ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। अगले महीने होने वाले ग्रेट बॉल्फ ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के साथ उन सुपरस्टा का चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।