Former WWE Star Wants To Return: ट्रिपल एच (Triple H) के साल 2022 में WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई पूर्व सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी हो चुकी है। अब पूर्व आईसी चैंपियन ने 11 साल बाद WWE में वापसी करने की इच्छा जाहिर कर दी है। बता दें, इस सुपरस्टार ने कंपनी में आईसी टाइटल के अलावा ECW चैंपियनशिप भी जीती थी। यह रेसलर कोई और नहीं बल्कि इजेक्यूल जैक्सन (Ezekiel Jackson) हैं। उन्होंने साल 2007 से लेकर 2014 तक WWE के लिए काम किया था। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच साल 2013 में लड़ा था जहां उन्होंने योशी टाट्सू के साथ मिलकर कमाचो और हुनिको को हराया था।
46 साल के इजेक्यूल जैक्सन 15 मार्च को 9 सालों में अपना पहला मैच लड़ेंगे। यह मुकाबला नॉर्थ कैरोलिना में FWE शो में होने वाला है। इजेक्यूल इस मैच में फॉडर और सिलवैन से भिड़ने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी मैच 2015 में जर्मन प्रमोशन wXw में लड़ा था। जैक्सन ने MuscleManMalcolm को दिए इंटरव्यू में यह चीज साफ कर दी कि उन्होंने रेसलिंग से ब्रेक का काफी आनंद लिया। पूर्व आईसी चैंपियन ने यह भी कहा कि अगर WWE उनसे संपर्क करती है तो वो कंपनी में वापस करने को तैयार हैं। इजेक्यूल जैक्सन ने कहा,
"मैं हमेशा तैयार हूं। आप जानते हैं कि इसका मतलब क्या है? मुझे अपना वर्तमान जीवन पसंद है। पिछले 10 सालों में मैं अपने बच्चों और वाइफ के हर जन्मदिन, एनीवर्सरी और मेरे बेटे के बास्केटबॉल मैच के दौरान मौजूद रहा। इसके बाद उसने फुटबॉल खेलने का फैसला किया। मेरी बेटी थियेटर करती है। मैं उसके दो या तीन प्ले को देखने जा चुका हूं। आप जानते हैं कि इसका क्या मतलब है? ये सारी चीजें मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण थी और अभी भी हैं।"
इजेक्यूल जैक्सन ने मैट कार्डोना के WWE रिटर्न की इच्छा को लेकर की बात
मैच कार्डोना को WWE द्वारा साल 2020 में रिलीज किया गया था। बता दें, मैट की वाइफ चेल्सी ग्रीन मौजूदा समय में SmackDown में विमेंस यूएस चैंपियन बनी हुई हैं। कार्डोना भी चेल्सी की तरह WWE का हिस्सा बनना चाहते हैं। इजेक्यूल जैक्सन ने मैट कार्डोना का जिक्र करते हुए कहा,
"हां, आप सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर होना चाहते हैं। मैं मैट कार्डोना को अपनी वाइफ के विमेंस यूएस चैंपियन बनने के बारे में बात करते हुए देख रहा था और उन्होंने कहा, 'मैं वहां वापस जाना चाहता हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे उनसे जलन हो रही है लेकिन आप क्यों नहीं अपनी वाइफ द्वारा की जा रही चीज को अपनाना चाहेंगे?' ऐसा इसलिए हैं क्योंकि आप सबसे ऊंचे लेवल पर होना चाहते हैं और WWE फिलहाल टॉप लेवल पर है?