शील्ड, WWE की एक ऐसी टीम जिसको कभी भी किसी भी मैच में फैंस देखना पसंद करेंगे। रोमन रेंस , सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज जब भी क्राउड के बीच से अपनी एंट्री करते थे जोश चरम पर पहुंच जाता था। शील्ड ने जब पहली बार WWE के मेन रोस्टर में कदम रखा तो उनकी एंट्री काफी हैरान कर देने वाली थी। धीरे धीरे शील्ड ने अपनी जगह मेन रोस्टर में बना ली। टैग टीम चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया, तीनों शील्ड मेंबर वर्ल्ड चैंपियन बन भी चुके है। कुछ साल पहले शील्ड को सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच के कहने पर तोड़ दिया था। जिसके बाद तीनों सुपरस्टार्स ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। हालांकि पिछले साल TLC पीपीवी के दौरान शील्ड एक बार फिर साथ आई और सबसे पहले उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया। TLC पीपीवी से ठीक पहले रोमन रेंस बीमार हुए और उनकी जगह कर्ट एंगल ने शील्ड में ली। शील्ड की कहानी जबरदस्त चल रही थी कि डीन एम्ब्रोज चोटिल हो गए और शील्ड की स्टोरी को WWE ने रोक दिया। अब शील्ड के सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे हैं जबकि द बिग डॉग रोमन रेंस का मैच रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होना है। रैसलमेनिया के लिए कुछ दिन बाकी है, जबकि शील्ड का एक मेंबर इस बार ग्रैंड स्टेज का हिस्सा नहीं होगा। रॉ के जनरल मैनेजक कर्ट एंगल ने हाल ही में बात चीत के दौरान शील्ड के लिए सवाल पूछा गया। कर्ट से पूछा गया कि अगर शील्ड एक बार फिर मिल जाती है तो ब्रॉन स्ट्रोमैन का क्या होगा? जिसके जवाब में कर्ट ने बताया कि "शील्ड रीयूनियन काफी अच्छा होगा लेकिन कब होगा इसका पता नहीं, स्ट्रोमैन अभी अच्छा कर रहे है तो उन्हें पुश मिल जाएगा" कर्ट एंगल ने इंटरव्यू में स्ट्रोमैन के लिए शील्ड द्वारा कोई खतरा नहीं बताया लेकिन बातों-बातों में साफ कर दिया कि स्ट्रोमैन को आगे आने वाले दिनों में अच्छा पुश मिलने वाला है। खैर, WWE के फैंस जल्द से जल्द एक बार फिर से शील्ड को देखना चाहते हैं, लेकिन ये मुमकिन कब होगा ये कहना मुश्किल है।