विमेंस रॉयल रंबल मैच का एलान हो गया है लेकिन एक पोस्टर सामने आया जिसमें रोंडा राउजी को दिखाया गया था। ये पोस्टर सुपरस्टार बैकी लिंच के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर था लेकिन बाद में इसे निकली करार दिया गया। इस हफ्ते की रॉ में स्टेफनी मैकमैहन ने पूरे रॉ के विमेंस डिवीजन के सामने एंट्री की और विमेंस के पहले रॉयल रंबल मैच की घोषणा की।जिसके बाद तय हुआ कि इस मैच में रॉ और स्मैकडाउन दोनों की विमेंस सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगी। हालांकि अब जब तय है कि इस मैच में दोनों ब्रांड की सुपरस्टार्स होंगी लेकिन कितनी होगी ये तय नहीं हुआ है। स्मैकडाउन की पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी ने अपनी एंट्री का एलान किया है। जैसे ही ऐतिहासिक मैच की घोषणा हुई , उसके बाद रोंडा राउजी की खबरें तेज होने लग गई थी। रोंडा राउजी UFC की बड़ी फाइटर रहे चुकी हैं, लेकिन उन्होंने WWE में कई बार शिरकत की हैं। रैसलमेनिया 31 में वो रॉक के साथ आई थी जबकि "मेय यंग क्लासिक टूर्नामेंट " में भी रोंडा ने दस्तक दी थी। फिलहाल, रोंडा का रॉयल रंबल वाला पोस्टर काफी चर्चा में आया लेकिन बाद में उसे निकली करार दिया गया। उम्मीद है कि इस मैच में सभी बड़ी सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाली है और शायद NXT की स्टार्स भी इसमें दस्तक दे सकती हैं। आने वाले दिनों में रॉयल रंबल के इस मैच की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी। खैर, अब लगभग एक महीने का वक्त इस पीपीवी में बचा है देखना होगा कि किस किस सुपरस्टार को इस मैच में जगह मिलती है। ये पीपीवी 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी ) को होने वाला है।