कई मौजूदा सुपरस्टार्स पूर्व सुपरस्टार्स के बच्चे हैं या उनकी शादी साथी सुपरस्टार्स से हुई है। और बाकि कुछ ऐसे रैसलर्स हैं जो साधारण ज़िन्दगी बिताते हैं या फिर उन्होंने कभी सुर्खियां नहीं बटोरी। वहीँ कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनका कनेक्शन रैस्लिंग जगत के या दूसरे खेलों के स्टार्स से है। ये रहे ओसे ही कुछ सुपरस्टार्स। #5 क्रिस जेरिको क्रिस जेरिको दुनिया भर के लोकप्रिय रैसलर्स में से एक हैं। वे जापान, WCW और WWE में रैस्लिंग कर चुके हैं। उनके नाम 9 बार IC ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड है। रॉक एंड रोल बैंड, फोज़्ज़ि के वें लीड सिंगर भी हैं। जेरिको कनाडियाई परिवार से हैं और शायद उनके पिता उनसे ज्यादा लोकप्रिय हों। टेड इरविन, एक प्रोफेशनल हॉकी प्लेयर थे और वें NHL में न्यूयॉर्क रेंजर्स के लिए खेल चुके हैं। 1973-74 के सीजन में उन्होंने कुल 26 गोल किये थे। Y2J के पिता के लिए ये कोई बुरी बात नहीं है। #4 रोमन रेन्स रेन्स के बारे में सभी जानते हैं की वें एनोई परिवार से हैं। इसी परिवार से द रॉक, उमागा, द वाइल्ड समोआ, रिकिशि, योकोजुना, द उसोज़ और न जाने कौन कौन रिश्ता रखते हैं। तीन बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के करियर ने ये कई बार बताया जा चूका है। लेकिन जो बात सबके सामने नहीं आई वो है, रेन्स के पिता सिका का एक और बेटा WWE में था, रोसी। रेन्स का ये भाई एक बार का WWE टैग टीम विजेता है। स्वस्थ कारणों से वें अब रैस्लिंग से दूर एक बारबेक्यू रेस्तरां चलाते हैं। #3 एडेन इंग्लिश एडेन इंग्लिश की पत्नी शॉल, एडी गरेरो की बेटी है। एडेन इंग्लिश को ज्यादातर लोग द वॉडविलंस के सदस्य मैट रेहवोल्ड् के नाम से जानते हैं। साइमन गोच के साथ मिलकर इंग्लिश ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती हुई है। मुख्य रॉस्टर में आने के बाद दोनों अब एक्सट्रीम रूल्स में टैग टीम के रूप में लड़ेंगे। लेकिन इंग्लिस शादीशुदा इंसान है और उनकी पत्नी का नाम है शॉल ग्युरेरो। शॉल जिन्हें NXT में रकेज़ डियाज़ के नाम से जाना जाता है। वें एडी ग्युरेरो और विकी ग्युरेरो की बेटी हैं। इससे एडेन इंग्लिश एडी ग्युरेरो जे दामाद बनते हैं। #2 पेज प्रो रैसलर्स के बेटों का WWE में परफॉर्म करने के कई उदहारण है, जैसे कोड़ी रोड्स, गोल्डस्ट, रैंडी ऑर्टन, कर्टिस एक्सल, उसोज़ और रोमन रेन्स। ऐसी ही कुछ महिला रैसलर्स भी हैं, जैसे शार्लेट और नताल्या। लेकिन पेज अलग हैं क्योंकि वें एक महिला रैसलर की बेटी हैं। सराय नाइट कई ख़िताब जीत चुकी हैं और उन्होंने ने ही अपनी बेटी के लिए WWE की राह निर्माण की। पेज NXT और डिवास चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। डिवास चैंपियनशिप उन्होंने मुख्य रॉस्टर पर अपनी पहली रात में जीता था। #1 बो डैलास मजेदार रिश्तेदारों की सूचि में शायद बो डलास सबसे आगे निकल जाएँ। वें ब्रे वायट के भाई, इरविन आर सचैस्टर के बेटे और ब्लैकजैक मुलिगन के पोते हैं। इसके अलावा वें बैरी विंधम के भतीजे भी हैं। बस इतना ही नहीं, उनकी शादी सारा बैकमैन से हुई, जो NXT की स्टार थी और लेकिन 2014 में उन्होंने इसे छोड़ दिया। लेकिन वें भी कम नहीं है, सारा आठ बार की वर्ल्ड आर्म रैस्लिंग चैंपियन है। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी