Shawn Spears: हाल के समय में कई पूर्व WWE स्टार्स कंपनी में वापस आए हैं। इसी कड़ी में एक और नाम टाय डिलिंजर उर्फ शॉन स्पीयर्स (Tye Dillinger aka Shawn Spears) का भी है। उन्होंने 4 फरवरी को NXT Vengeance Day के दौरान धमाकेदार वापसी की थी। WWE के साथ उनका पहला रन 2019 में समाप्त हो गया था। WWE से अलग होने के बाद वो All Elite Wrestling का हिस्सा बन गए थे। AEW में वो द चेयरमैन के कैरेक्टर में नजर आ रहे थे। उनके हील वर्क को वहां पर फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे थे। हालांकि, एक बार फिर उन्होंने WWE का रुख किया है।हाल ही में उन्होंने FightFul को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान शॉन स्पीयर्स ने कंपनी में रिटर्न को लेकर बात की। उन्होंने कहा,"मैं आप से ईमानदारी से कहूं तो मैं आप को कुछ ऐसा बताने नहीं जा रहा हूं, जो आप को पहले से पता ना हो। WWE इस समय अपने शिखर पर है। हर जगह WWE के नंबर्स शानदार हैं। आप मुझे गलत मत समझना, लेकिन मैं नंबर्स के बारें में सब कुछ नहीं जानता हूं। हालांकि, ये सच है कि हम एक रिकॉर्ड के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। एरीना में फैंस आ रहे हैं। हमारी मर्चेंडाइज सेल्स भी गजब है। हम जिस कंपनी का हिस्सा थे, वो अब तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में उस कंपनी में वापस आना और योगदान देना सच में शानदार हैं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE के साथ ही अपना करियर खत्म करना चाहते हैं शॉन स्पीयरFightFul को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है। शॉन स्पीयर्स ने कहा कि वो अपने प्रोफेशनल रेसलिंग के करियर को WWE में खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,"मैं यही कहना चाहता हूं ये मेरे लिए परफेक्ट वर्ल्ड जैसा है। मैं उम्मीद कर रहा हूं ये मेरा आखिरी पड़ाव हो। यहां मैं इन रिंग और प्रोफेशनल करियर में कुछ करना चाहता हूं। मैं ये पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं मैं WWE में ही अपने करियर को खत्म करूंगा।" View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि WWE में वापस आने के बाद शॉन स्पीयर्स ने अपने बेबीफेस कैरेक्टर को पीछे छोड़ दिया है। वो NXT इस समय हील के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने WWE में वापस आने के बाद रिज हॉलैंड पर अटैक भी कर दिया था।